राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर टेंट लगाने को लेकर विवाद, घाटोल BDO ने भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा कराया दर्ज - banswara latest news

बांसवाड़ा के घाटोल में शुक्रवार को घाटोल बीडीओ हरिकेश मीणा और भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद पंचाल के बीच गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में टेंट लगाने को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद विवाद काफी बढ़ गया और पंचाल ने बीडीओ मीणा को गालियां दी और जातिगत रूप से भी अपमानित किया. इस घटना के बाद अधिकारी हरिकेश मीणा ने भाजपा नेता पर कार्य में बाधा और अपमानित करने के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

बांसवाड़ा की खबर, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पंचाल, uperintendent Narayan Singh
घाटोल बीडीओ और भाजपा नेता के बीच हुआ विवाद

By

Published : Jan 25, 2020, 11:48 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). घाटोल पंचायत समिति में शुक्रवार को घाटोल विकास अधिकारी हरिकेश मीणा और भाजपा के वरिष्ठ नेता भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पंचाल के बीच उपखण्ड स्तर पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में टेंट लगाने को लेकर विवाद हो गया था.

घाटोल बीडीओ और भाजपा नेता के बीच हुआ विवाद

इस विवाद के बाद घाटोल विकास अधिकारी हरिकेश मीणा ने भाजपा नेता पर राजकार्य में बाधा और जातिगत अपमानित करने के लिए खमेरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस रिपोर्ट की जांच को लेकर एसटी एससी सेल के उपाधीक्षक नारायण सिंह शनिवार को घाटोल बीडीओ के बयान लेने और मौके का जायजा लेने घाटोल पंचायत समिति पहुंचे.

इस दौरान एसटी एससी सेल के उपाधीक्षक नारायण सिंह ने बताया कि घाटोल बीडीओ की रिपोर्ट पर जांच की गई है. जिसमें घाटोल बीडीओ और गवाहों के बयान ले लिए गए है. जिसका अनुसंधान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 10 कार्मिक हुए सम्मानित, मतदान के लिए प्रेरित करने की ली शपथ

गौरतलब है कि शुक्रवार को भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद पंचाल अपने कार्यकर्ता को गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में टेण्ट लगवाने के लिए घाटोल पंचायत समिति में बीडीओ हरिकेश मीणा से आदेश बनवाने गए थे. लेकिन, बीडीओ हरिकेश मीणा ने पहले से किसी दूसरी फर्म को टेंट लगाने के आदेश जारी कर दिए थे. जिसको लेकर भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद पंचाल और बीडीओ के बीच विवाद हो गया था.

जिसके बाद पंचाल ने बीडीओ मीणा को गालियां दी और जातिगत रूप से भी अपमानित किया. हंगामे की आवाज सुनकर कार्यालय में काम कर रहे सभी कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और पंचाल को शांत करने में जुटे, लेकिन पंचाल नहीं माने. वह लगातार हंगामा करते रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details