घाटोल (बांसवाड़ा). घाटोल पंचायत समिति में शुक्रवार को घाटोल विकास अधिकारी हरिकेश मीणा और भाजपा के वरिष्ठ नेता भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पंचाल के बीच उपखण्ड स्तर पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में टेंट लगाने को लेकर विवाद हो गया था.
इस विवाद के बाद घाटोल विकास अधिकारी हरिकेश मीणा ने भाजपा नेता पर राजकार्य में बाधा और जातिगत अपमानित करने के लिए खमेरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस रिपोर्ट की जांच को लेकर एसटी एससी सेल के उपाधीक्षक नारायण सिंह शनिवार को घाटोल बीडीओ के बयान लेने और मौके का जायजा लेने घाटोल पंचायत समिति पहुंचे.
इस दौरान एसटी एससी सेल के उपाधीक्षक नारायण सिंह ने बताया कि घाटोल बीडीओ की रिपोर्ट पर जांच की गई है. जिसमें घाटोल बीडीओ और गवाहों के बयान ले लिए गए है. जिसका अनुसंधान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.