घाटोल (बांसवाड़ा). घाटोल उपखंड सेनावासा ग्राम पंचायत में लाखों की लागत से सेनावासा पीएचसी का निर्माण करवाया गया था. लेकिन इस नवीनतम पीएचसी का मरीजों को लाभ नहीं मिल पा रहा है.
लाखों की लागत से बना पीएचसी भवन धूल फांक रहा बता दें कि इस पीएचसी का शिलान्यास 30 नवम्बर 2017 को तत्कालीन गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा और पंचायती राज मंत्री धनसिंह रावत ने किया था. वर्तमान में यह भवन बनकर तैयार है. लेकिन ठेकेदार की लापरवाही और घटिया निर्माण के चलते नवीन भवन में बारिश के दौरान छत से पानी टपकता रहता है.
पढ़ेंःविशेष: ऐसा पहाड़ जो ख्वाजा साहब की याद में खूब रोया...900 बरस बाद भी नहीं सूखे आंसू
इसके अलावा अभी तक अन्य दूसरे कई कार्य नियमानुसार पूर्ण नहीं होने पर चिकित्सा विभाग ने इसे ठेकेदार से हैंडओवर नहीं लिया. जिसके चलते लाखों की लागत से बना नवीन पीएचसी भवन धूल फांक रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि पीएचसी की चारदीवारी नहीं है, वही पीएचएसी से डॉक्टर क्वाटर तक पहुंचने के लिए मुख्य सड़क भी नहीं बनाई गई. इस वजह से पीएचसी का लाभ ग्रामिणों को नहीं मिल पा रहा है. वहीं ग्रामिणों ने अधूरे निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने की मांग की है.