राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: बांसवाड़ा में 60 में से 36 वार्डों पर कांग्रेस का कब्जा, बीजेपी 21 पर सिमटी - city council banswara results

बांसवाड़ा नगर परिषद में आखिरकार कांग्रेस की हार का सिलसिला खत्म हो गया. वार्ड चुनाव में कांग्रेस अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए 60 में से 3 दर्जन सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही. वहीं भाजपा 21 सीटों पर सिमट गई. जबकि तीन अन्य सीटें निर्दलीयों के खाते में गई.

बांसवाड़ा लेटेस्ट न्यूज, चुनाव परिणाम बांसवाड़ा, congress party won in banswara, banswara news, city council banswara results, बांसवाड़ा में कांग्रेस जीती

By

Published : Nov 19, 2019, 1:12 PM IST

बांसवाड़ा. जिला नगर परिषद में सूचना केंद्र में सुबह 8 बजे मतगणना की शुरुआत की गई और 10 मिनट बाद ही चुनाव परिणामों के रुझान सामने आने लग गए. 8:30 बजे तक 14 में से 8 वार्ड कांग्रेस के खाते में चले गए थे. वहीं 5 वार्ड भाजपा और एक निर्दलीय भाजपा का ही बागी सीट जीतने में कामयाब रहा. इस प्रकार दोनों ही दल कड़ी टक्कर में नजर आ रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे मतगणना के दौर आगे बढ़ते रहे स्थिति क्लियर होती गई.

बांसवाड़ा में कांग्रेस विजयी रही

प्रारंभिक परिणाम राती तलाई मोहन कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड खांडू कॉलोनी आदि की ओर से आए थे, जो भाजपा के गढ़ माने जाते रहे हैं. जैसे ही अंदरूनी शहर के वार्डो के परिणाम सामने आने लगे, कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत की संख्या बढ़ती गई. 9:15 बजे तक नगर परिषद की चुनावी तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई. रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जारी किए गए चुनाव परिणामों के अनुसार 36 सीटों पर कांग्रेस विजय रही. वहीं 20 वार्ड भाजपा के खाते में गए जबकि 3 सीटों पर निर्दलीय जीतने में कामयाब रहे.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: आमेट नगर पालिका में 25 में से 17 वार्डों में कांग्रेस की जीत, 8 पर बीजेपी

वार्ड नंबर 16 में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी के वोटों की संख्या बराबरी पर अटक गई. लॉटरी के जरिए यहां का परिणाम भाजपा के खाते में जाने के साथ ही पार्टी के पार्षदों की संख्या बढ़कर 21 हो गई. कांग्रेस के सभापति पद के दावेदार जैनेंद्र त्रिवेदी भारी मतों से जीतने में कामयाब रहे. वहीं भाजपा के सभापति पद के चेहरे ओम पालीवाल और महावीर बोरा भारी कशमकश के बीच अपनी सीटें निकालने में सफल रहे. आपको बता दे कि1994 से अब तक के हुए चुनाव में कॉन्ग्रेस 2009 का चुनाव ही जीत पाई जबकि चार बोर्ड भाजपा ने ही बनाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details