राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय की सफाई, कहा- मुझसे किसी ने नहीं किया संपर्क

बागीदौरा से कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने एक वीडियो जारी करते हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले में अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि उनसे किसी भी व्यक्ति ने खरीद फरोख्त के लिए संपर्क नहीं किया था.

banswara news  rajasthan news  Horse Trading in Rajasthan  Horse Trading  Rajya Sabha elections
विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय की सफाई

By

Published : Jul 11, 2020, 10:18 PM IST

बांसवाड़ा. राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायकों की खरीद फरोख्त का मामला एक बार फिर से गरमा गया है. बागीदौरा विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने एक वीडियो जारी करते हुए इस मुद्दे पर अपनी बात कही. जिसमें उन्होंने कांग्रेस को अपनी मां बताते हुए कहा कि मुझसे किसी भी व्यक्ति ने संपर्क नहीं किया. उन्होंने कहा कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की पड़ताल में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि एसओजी मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों को आखिरी मुकाम तक पहुंचाएगी.

विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय की सफाई

पूर्व कैबिनेट मंत्री मालवीय ने कहा कि मुझे भी सुबह पता लगा कि सरकार गिराने के लिए कुछ एमएलए को खरीदा जा रहा है. विधायक ने कहा कि मैं पिछले 30 साल से कांग्रेस से जुड़ा हूं और पार्टी से अलग जाने कि जीवन में सोच भी नहीं सकता. कांग्रेस मुझे अर्श से फर्श पर लेकर आई है. सरपंच के बाद दो बार प्रधान, चार बार जिला प्रमुख, एक बार एमपी और कैबिनेट मंत्री के साथ-साथ तीसरी बार लगातार विधायक पद के लिए योग्य समझा और टिकट दिया.

पढ़ें:विपक्ष को डराने के लिए एजेंसियों का दुरूपयोग कर रहे CM गहलोत: सतीश पूनिया

प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी पर अपनी बात रखते हुए बागीदौरा विधायक ने कहा कि मेरे बारे में कहा जा रहा है कि पायलट गुट से गहलोत गुट में जा रहा हूं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है मैं केवल कांग्रेसी हूं और किसी भी गुट पर विश्वास नहीं करता. अपनी अपील में पूर्व मंत्री ने कहा कि हम तो ड्राइवर लोग हैं और कांग्रेस हमारी मां है, कांग्रेस की वजह से आजादी मिली और हमें आरक्षण. उसी का आज हमें फायदा मिल रहा है. देश में जितना भी विकास हुआ है वो सब कांग्रेस के शासनकाल में हुआ है.

पढ़ें:बकरे खरीद कर राजनीति करना चाहती है बीजेपी: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा उनसे संपर्क किए जाने और गुटबाजी के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि एसओजी ने जो रिपोर्ट दर्ज की है, जिन लोगों के मोबाइल नंबर सामने आए हैं. उनसे पूछा जाना चाहिए कि किन-किन लोगों से संपर्क किया गया. मुझसे किसी भी व्यक्ति ने संपर्क नहीं किया एसओजी की जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी.

पढ़ें:MLA Horse Trading Case में ओमप्रकाश हुड़ला का नाम आया सामने, जानें आरोपों पर क्या बोले विधायक...

धारीवाल को दिखा कर दिए थे वोट

मालवीय के इस बयान में एक और बात सामने आ गई. राज्यसभा चुनाव के वक्त पार्टी का हर विधायक संदेह के घेरे में था. एक-एक विधायक के वोट पर कड़ी नजर रखी गई थी. नगरीय निकाय मंत्री शांति धारीवाल को दिखा कर वोट डाले गए जो कि मतदान के नियमों के खिलाफ है. विधायक मालवीय ने स्पष्ट कहा कि हमने एकजुटता से पार्टी प्रत्याशी को वोट दिए और धारीवाल को बता कर वोट डाले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details