राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस RSS को अपना प्रतिद्वंदी मानने लगी है, इसलिए प्रचारक को झूठे मामले में फंसाया: सांसद कनकमल कटारा

सांसद कनकमल कटारा ने गुरुवार को प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस RSS को अपना प्रतिद्वंदी मानने लगी है, इसलिए प्रचारक को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है.

Gehlot Government,  Kanakmal Katara targets Congress
सांसद कनकमल कटारा

By

Published : Jul 8, 2021, 2:58 PM IST

बांसवाड़ा. डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट से सांसद कनकमल कटारा गुरुवार को बांसवाड़ा दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.

कटारा ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार RSS को अपना प्रतिद्वंदी मानने लगी है. यही कारण है कि उनके एक वरिष्ठ प्रचारक को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि RSS एक ऐसा संगठन है जो वर्षों से देश सेवा में लगा हुआ है.

पढ़ें- शेखावत मामले में जोशी के बयान से भड़की भाजपा, कहा- मोदी कैबिनेट की चिंता छोड़ गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार पर दो ध्यान

सांसद ने कहा जिस रिपोर्ट में RSS प्रचारक निम्बाराम को आरोपी बनाया गया है उसमें न कोई तथ्य और न ही उसमें फरियादी, केवल प्रचारक को फंसाने के लिए ऐसा किया गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं, भले ही वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा हो या फिर अन्य कोई.

सांसद कनकमल कटारा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

कनकमल कटारा ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने नेताओं के खिलाफ किसी प्रकार की जांच नहीं कराती है. गहलोत सरकार केवल RSS को बदनाम करने की नीयत से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि हम RSS के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट का पुरजोर विरोध करते हैं और आगे भी करते जाएंगे.

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में भी संघ के स्वयंसेवक जनता के बीच उनकी सेवा में डटे रहे. वर्तमान सरकार गहलोत और पायलट दो गुटों में बंटी हुई है. प्रदेश में कोई भी विकास का काम नहीं हो रहा है. वैक्सीन की 11 लाख डोज राजस्थान में खराब कर दी और अब कह रहे हैं कि सरकार वैक्सीन नहीं दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details