बांसवाड़ा. बांसवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद भगोरा ने अपनी हार मानते हुए भाजपा पर ईवीएम के जरिए मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया है. मैदान में तीसरे नंबर पर रही बीटीपी ने भी उनके आरोप का समर्थन किया है. साथ ही अपने प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए कहा कि उनका संघर्ष लगातार जारी रहेगा. कांग्रेस प्रत्याशी 13 से 14 राउंड होने के बाद मायूस होते हुए अपने कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना स्थल से रवाना हो गए. इससे पूर्व मीडिया कर्मियों द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह जनता जनार्दन का फैसला है.
उन्होंने कहा कि जनता को 5 साल बाद यह मौका मिलता है, लेकिन इस देश में लंबे समय से ऊहापोह की स्थिति चल रही है. उन्होंने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें टेंपरिंग की सुविधा है. यहां तक कि विपक्ष ने भी आशंका जाहिर की. इसके बावजूद भाजपा सरकार ने एक भी नहीं सुनी. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी और अमित शाह द्वारा 350 सीटें जीतने का दावा किया गया था और रिजल्ट आपके सामने हैं.