राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में सभापति के बाद उपसभापति भी कांग्रेस का, भाजपा की श्यामा को निर्दलीयों का साथ - बांसवाड़ा में कांग्रेस की सुल्ताना जीती

बांसवाड़ा में कांग्रेस पार्टी की सुल्ताना ने भाजपा की श्यामा राणा को हराया. बता दें कि कुल 60 में से कांग्रेस प्रत्याशी सुल्ताना को 36 मत मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार श्यामा राणा को 24 मत मिले. इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी को तीन मत अधिक मिले. पार्टी को चुनाव में 21 सीटें ही मिली थी जबकि दो बागी जीतने में कामयाब रहे थे.

नगर परिषद चुनाव की खबर,  News of city council election, बांसवाड़ा में कांग्रेस की सुल्ताना जीती,  Sultana of Congress wins in Banswara
कांग्रेस पार्टी की सुल्ताना ने भाजपा की श्यामा राणा को हराया

By

Published : Nov 27, 2019, 7:26 PM IST

बांसवाड़ा.नगर परिषद सभापति के बाद कांग्रेस उपसभापति का पद भी जीतने में कामयाब रहे. कांग्रेस पार्टी की सुल्ताना ने भाजपा की श्यामा राणा को हराया. हालांकि भाजपा के लिए खुशी की बात यह रही कि सभापति चुनाव में साथ छोड़ गए निर्दलीय पार्टी के साथ आ गए. यहां तक कि कांग्रेस का एक बागी पार्षद भी पार्टी का साथ छोड़ गया.

कांग्रेस पार्टी की सुल्ताना ने भाजपा की श्यामा राणा को हराया

इसे लेकर पार्टी अभी से सतर्क हो गई है और आगे वह फूंक-फूंक कर कदम रखने की बात कह रही है. इससे पूर्व सुबह 10 बजे के बाद भाजपा प्रत्याशी श्यामा राणा, ओम पालीवाल, पूर्व उपसभापति महावीर बोहरा के साथ अपना पर्चा दाखिल करने पहुंची. उसके बाद कांग्रेस ने अपने उपसभापति पद के प्रत्याशी की घोषणा करते हुए सुल्ताना को पार्टी जिलाध्यक्ष चांदमल जैन के साथ नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए नगर परिषद भेजा. जहां रिटर्निंग ऑफिसर पर्वत सिंह चुंडावत के समक्ष पर्चा पेश किया गया. 2 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई और 2:45 बजे के करीब भाजपा पार्षद अलग-अलग मतदान करने पहुंचे.

पढ़ेंः यहां उपसभापति पद के लिए खींचतान जारी, मुस्लिम चेहरे पर दांव लगा सकती है Congress

इसके कुछ समय बाद ही कांग्रेस पार्षद भी पहुंच गए. लेकिन भाजपा सदस्यों के मतदान तक बाहर ही रुके रहे. कांग्रेस पार्षदों के मतदान के तुरंत बाद दोनों ही पार्टियों के एजेंटों को बुला लिया गया. उनके समक्ष मतगणना कर चुनावी नतीजे घोषित कर दिए गए. कुल 60 में से कांग्रेस प्रत्याशी सुल्ताना को 36 मत मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार श्यामा राणा को 24 मत मिले. इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी को तीन मत अधिक मिले. पार्टी को चुनाव में 21 सीटें ही मिली थी जबकि दो बागी जीतने में कामयाब रहे थे.

पढ़ेंः उप सभापति के लिए दोनों ही दलों ने खोले पत्ते, भाजपा ने श्यामा पर खेला दांव तो कांग्रेस की सुल्ताना की जीत लगभग तय

वहीं, एक निर्दलीय कांग्रेस से बगावत कर मैदान में उतरा था. इन तीन बातों को लेकर भाजपा नेता भी चौंक गए क्योंकि दो निर्दलीय पार्षद तो उनके साथ थे, लेकिन एक मत किसका मिला इसे लेकर दोनों ही पार्टियों में मंथन चल रहा है. फिलहाल चुनाव नतीजों के बाद कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे. परिषद चौराहा ढोल नगाड़ों की आवाज से गूंज उठा. इस बीच रिटर्निंग ऑफिसर चुंडावत के अनुसार उपसभापति के चुनावी मैदान में कांग्रेस की सुल्ताना और भाजपा की श्यामा राणा के बीच मुकाबला था. मतदान प्रक्रिया के बाद की गई मतगणना में सुल्ताना को 36 और श्यामा राणा को 24 मत मिले. इसके साथ ही निकाय चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details