बांसवाड़ा.आमजन को वागड़ अंचल के लोकजीवन से रूबरू कराने के लिए जिला प्रशासन में नई पहल की है. इसके तहत बांसवाड़ा के प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर चित्रों के जरिए डूंगरपुर- बांसवाड़ा के आदिवासी लोगों की दिनचर्या से अवगत कराया जाएगा.
दरअसल, बांसवाड़ा जिला प्रशासन ने आदिवासियों की दिनचर्या से लोगों को अवगत कराने का बीड़ा उठाया है. इससे पहले पर्यटन विकास को लेकर समिति की एक बैठक में जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने कई निर्णय लिए थे. उसमें एक शहर की दीवारों पर वागड़ अंचल की कला एवं संस्कृति संबंधी चित्रों को दर्शा कर वागड़ अंचल के साथ साथ बाहर से आने वाले लोगों को भी इससे रूबरू कराने का निर्णय शामिल था. चित्रांकन के दौरान वरली आर्ट का बखूबी इस्तेमाल किया गया है. महाराष्ट्र और गुजरात पैटर्न पर वागड़ अंचल में भी यह आर्ट खासा प्रचलन में है. इस आर्ट के जरिए आदिवासी अंचल में सूर्य उदय से लेकर सुबह तक सामाजिक परिवेश तथा लोगों के जीवन चक्र को दर्शाया गया है.