राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Banswara : 2 बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, 3 की मौत, 3 की हालत नाजुक - Rajasthan Hindi News

बांसवाड़ा में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. इस घटना में 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन घायल है. अस्पताल में जो घायल भर्ती कराए गए हैं उनमें से दो की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है.

Road Accident in Banswara
Road Accident in Banswara

By

Published : May 15, 2023, 6:51 AM IST

बांसवाड़ा. जिले में रविवार शाम एक भयनाक सड़क हादसा हो गया. दरअसल, मोटा गांव थाना क्षेत्र के जगपुरा ग्राम पंचायत के निकट स्थित सारण भुंडवई गांव में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग घायल हैं, जिन्हें महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. महात्मा गांधी अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार महुवाल निवासी अनिल को उनके परिचित मोहनलाल हरमोर ने इलाज के लिए भर्ती कराया है.

पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में शंकर पुत्र मोतिया निवासी मुंगाणा पारसोला और सौरव पुत्र लक्ष्मण निवासी मोटा गांव की मौत हो गई. जबकि तीसरा व्यक्ति जिसकी मौत हुई है वह खमेरा क्षेत्र का बताया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए आदेश दे दिए गए हैं. यह हादसा रविवार शाम के समय हुआ है.

महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों के परिजनों ने बताया कि हादसा रविवार शाम करीब 5 से 5:30 के बीच हुआ. हादसा होते ही मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए. उन्हीं में से कुछ लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया और साथ में परिजनों को भी सूचना दी गई. ऐसे में वह भी मौके पर पहुंच गए. अनिल और अन्य 2 लोग घायल थे उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल में लाकर भर्ती करा दिया. इधर, जैसे ही पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना मिली और तमाम अधिकारियों को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर डीवाईएसपी और अन्य अधिकारियों ने मौका देखने के साथ ही कार्रवाई के दिशा निर्देश जारी कर दिए.

पढ़ें :Road Accident in Banswara : अनकंट्रोल होकर स्लिप हुई बाइक, हादसे में दो की मौत, एक की हालत नाजुक

सोमवार सुबह पूरे मामले में होगी कार्रवाई : अधिकारियों ने बताया कि शव का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम होगा. परिजनों की तरफ से जो रिपोर्ट दी जाएगी उसी के आधार पर प्रकरण दर्ज कर आगे जांच की जाएगी. तीनों मृतकों की डेड बॉडी को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है. अगर किसी भी प्रकार की कोई आशंका व्यक्त की जाएगी तो महात्मा गांधी अस्पताल में लाकर मेडिकल बोर्ड से तीनों शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details