राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: अधिकारियों की कार्यशैली पर कलेक्टर उखड़े, बोले- रिपोर्ट भेजना ही समस्या का समाधान नहीं - Banswara Collector News

बांसवाड़ा जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित स्टार मार्क की बैठक में लंबित प्रकरणों की जिला कलेक्टर ने समीक्षा की. वहीं कलेक्टर कुछ अधिकारियों के कामकाज पर नाराज नजर आए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि रिपोर्ट भेजना ही उनके कामकाज का अंतिम हिस्सा नहीं है.

स्टार मार्क की बैठक, Star Mark meeting

By

Published : Sep 16, 2019, 9:12 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित स्टार मार्क की बैठक में लंबित प्रकरणों की जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने समीक्षा की. बता दें कि जिला कलेक्टर कुछ अधिकारियों के कामकाज पर नाराज नजर आए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि रिपोर्ट भेजना ही उनके कामकाज का अंतिम हिस्सा नहीं है. उसके स्थान पर कार्रवाई कर उस समस्या का निस्तारण करते हुए उसे अंतिम मुकाम तक पहुंचाया जाए.

अधिकारियों की कार्यशैली पर कलेक्टर उखड़े

बता दें कि जिला कलेक्टर ने स्टार मार्क संपर्क समाधान रात्रि चौपाल एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रकरणों की समीक्षा की और विभाग वार प्रकरणों पर चर्चा किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि वह प्रकरणों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे. कलेक्टर गुप्ता ने अधिकारियों से कहा कि रिपोर्ट भेजना ही उनका काम नहीं है, उस पर कार्रवाई कर पुख्ता समाधान किया जाए. साथ ही पालना रिपोर्ट निर्धारित फॉर्मेट में भेज कर रिपोर्ट के कॉलम में अंकित करना सुनिश्चित करें अन्यथा शून्य सूचना अंकित की जाएगी.

पढ़ें- भरतपुरः पुलिस और बदमाशों के मुठभेड़ के बीच युवक को लोगी गोली...सर्च ऑपरेशन जारी

बैठक में जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को खराब सड़कों की स्थिति को सुधारने का निर्देश दिया. वहीं कृषि विभाग को वर्षा से प्रभावित फसलों की सर्वे कर मंगलवार तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मिड डे मील के भोजन व्यवस्था की प्रतिदिन फीडबैक लेने का निर्देश दिया. जिला कलेक्टर ने खेल विभाग की ओर से स्टेडियम में करवाए जा रहे कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए.

वहीं संपर्क समाधान के प्रकरणों की विभाग वार समीक्षा के दौरान सामने आया कि कई विभागों के लंबित प्रकरणों की संख्या कम होने की वजह बढ़ती जा रही है. कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आगामी बैठक में आने से पहले लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कार्रवाई की चेतावनी भी दी. बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविंद सिंह राणावत सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details