बांसवाड़ा. जिले की दो दिवसीय यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व सरकार पर हमला बोला है. रविवार शाम को सर्किट हाउस में हुए इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जब सरकार का अंतिम समय था और सरकार की ही गारंटी नहीं थी, तब भी लोगों को गारंटी दे रहे थे. ऐसी सरकार को जनता ने सबक सिखा दिया है. अब भाजपा कार्यकर्ताओं का काम है कि सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाएं.
उन्होंने आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने कहा जब चुनाव में मात्र 3 महीने का समय बचा था. सरकार की खुद की गारंटी नहीं थी और वे लोगों को गारंटी दे रहे थे. ऐसे में सरकार को राजस्थान की जनता ने सबक सिखा दिया. अब हमारी जिम्मेदारी है कि हमारे पास में कोई भी व्यक्ति रहता है तो उसे यदि सरकार की किसी योजना का लाभ नहीं मिला है या आधा अधूरा मिला है तो हम उसे पूरा लाभ दिलाएं.
पढ़ें:सीएम भजनलाल का बड़ा बयान, बोले-किसी कीमत पर भू-माफिया और खनन माफियाओं को नही बख्शेंगे
उन्होंने पीएम मोदी का नाम लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि हर जरूरतमंद व्यक्ति तक उनकी योजनाएं पहुंचे. यही नहीं उन्होंने वर्तमान सरकार के कई काम भी गिनाए कि किस तरह से सरकार आप लोगों की भलाई के लिए काम कर रही है. उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ हक के साथ मांगे.