राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे बांसवाड़ा, कल करेंगे सभा को संबोधित - CM Bhajan Lal Sharma

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार शाम को बांसवाड़ा पहुंचे. यहां रात्रि विश्राम के बाद वे सोमवार को त्रिपुर सुंदरी मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे. वहीं पर उनका एक सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है.

CM Bhajan Lal in Banswara
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे बांसवाड़ा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2024, 7:20 PM IST

बांसवाड़ा.मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार भजनलाल शर्मा रविवार शाम बांसवाड़ा पहुंचे. उनके लिए बांसवाड़ा शहर के कॉलेज ग्राउंड में हेलीपैड बनाया गया, जहां से वे सर्किट हाउस पहुंचे. यहां पर पार्टी पदाधिकारी जिला प्रशासन व अन्य से मुलाकात होगी. यहां रात्रि विश्राम के बाद कल मुख्यमंत्री माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर में दर्शन करेंगे और वहीं पर एक सभा को भी संबोधित करेंगे.

हेलीपैड पर जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी और प्रतापगढ़ से मंत्री बनाए गए हेमंत मीणा ने उनका स्वागत और सम्मान किया. इस दौरान सांसद कनकमल कटारा, गढ़ी विधायक कैलाश मीणा, भाजपा जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल के साथी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं हेलीपैड पर प्रशासन की ओर से आईजी परिमला एस चौहान उपस्थित रहे.

पढ़ें:उदयपुर में सीएम भजनलाल, पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर बोला हमला

सैकड़ों कार्यकर्ता रह गए मायूस:सीएम भजनलाल शर्मा का काफिला जब शहर की मोहन कॉलोनी पहुंचा, तो वहां पर सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व शहर के लोग उनके स्वागत और सम्मान के लिए पहुंचे हुए थे. तेज गति से बढ़ता हुआ काफिला मोहन कॉलोनी पर एकदम धीरे हो गया, तो लोगों को लगा कि मुख्यमंत्री उनका आतिथ्य स्वीकार करेंगे. लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के चलते मुख्यमंत्री यहां गाड़ी से बाहर ही नहीं निकले और सीधे रेस्ट हाउस के लिए चले गए.

पढ़ें:चेक गणराज्य के पीएम से मिले राजस्थान के सीएम भजनलाल, निवेशकों को किया आमंत्रित

इसलिए माना जा रहा है अहम दौरा: आने वाला समय संसदीय चुनाव का है और बीजेपी को बांसवाड़ा जिले में पांच में से चार सीट पर हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में मुख्यमंत्री का यहां पर रात्रि विश्राम बहुत अहम है. जिले के तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी से मुलाकात होगी. उनसे फीडबैक लिया जाएगा और इसकी झलक आने वाले बजट में देखने को लिम सकती है. यहां पर भारत आदिवासी पार्टी भी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details