राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: पहले 80 क्विंटल शक्कर खराब, अब 1500 क्विंटल पर लटकी तलवार - नागरिक आपूर्ति विभाग

पहले तो कमीशन की चासनी में खाद्य आपूर्ति निगम के अधिकारियों ने खूब गोते लगाए, बाकी की कसर स्थानीय कारिंदों ने पूरी कर दी. कारिंदे, गरीबों के लिए आवंटित चीनी की समूचित देखभाल नहीं कर पाए. नतीजा यह निकला कि भारी मात्रा में शक्कर जानवरों के खाने लायक भी नहीं बची.

बांसवाड़ा, sugar wasted

By

Published : Oct 18, 2019, 11:30 PM IST

बांसवाड़ा.रसद विभाग की ओर से हर माह अंत्योदय परिवारों को निर्धारित चीनी के आवंटन के बाद भी आज स्थिति यह है कि करीब 1,560 क्विंटल चीनी नागरिक आपूर्ति विभाग के गोदाम में पड़ी है. जबकि 80 क्विंटल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. लेकिन, उसका भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया.

हालांकि, प्रदेश के अन्य कई जिलों में भी खाद्य आपूर्ति निगम के अधिकारियों द्वारा मांग के मुकाबले अधिक चीनी भेजी गई थी. अधिकारियों का तो बाल भी बांका नहीं हुआ, लेकिन गरीबों के नाम पर खरीदी गई चीनी में से अकेले बांसवाड़ा में ही लगभग 80 क्विंटल शक्कर पूरी तरह से खराब हो गई. मामला सरकार के सामने आया तो गत माह विभागीय बैठक में स्टॉक में पड़ी शक्कर अन्य जिलों को भेजने का निर्णय लिया गया. हैरत की बात यह है कि करीब डेढ़ माह बाद भी उक्त शक्कर जरूरतमंद जिलों को नहीं पहुंचाई जा सकी. क्योंकि विभाग की ओर से इस संबंध में अब तक कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं. इसके चलते स्टॉक में पड़ी चीनी के भी खबाब होने के आसार हैं.

नागरिक आपूर्ति विभाग की लापरवाही आई सामने

पढ़ें:अलवरः रोडवेज की हालत सुधारने के लिए प्रदेश भर में यात्रियों से लिया जाएगा फीडबैक

सूत्रों की मानें तो बाकी पड़ी शक्कर को भी शीघ्र ही हटाया नहीं गया तो इस शक्कर को भी पशुपालन विभाग के जरिए नीलाम करने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा. इधर, इस मामले में जब जिला रसद अधिकारी हजारीलाल अलोरिया से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि स्टॉक शक्कर के संबंध में आदेश का इंतजार किया जा रहा है. आदेश जारी होते ही शक्कर को जरूरत वाले जिलों के लिए भेजा जाएगा. उन्होंने माना कि 80 क्विंटल शक्कर खराब हो चुकी है. जिसे पशुओं के लिए नीलाम करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details