राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः भूंगड़ा गांव में 129 वर्षों से हो रहा चौपड़ा वाचन, सूनने उमड़ा हुजूम - Ghatol MLA Harendra Ninama

बांसवाड़ा के भूंगड़ा गांव में हर साल की तरह 14 जनवरी को भी पांड्या परिवार की ओर से कथा के बाद चाैपड़ा वाचन किया गया. जिसमें गांव के आस- पास के सभी ग्रामीण मौजूद रहे. इस गांंव में 129 सालों से पांड्या परिवार की ओर से ये वाचन किया जा रहा है.

बांसवाड़ा की खबर, Ghatol MLA Harendra Ninama
भूंगड़ा गांव में चौपड़ा वाचन किया गया

By

Published : Jan 14, 2020, 5:55 PM IST

बांसवाड़ा.जिले के भूंगड़ा गांव में मंगलवार को परंपरागत रूप से चौपड़ा का वाचन किया गया. यहां करीब 129 साल से पांड्या परिवार की ओर से कथा के बाद चौपड़े का वाचन कर आगामी मानसून का अनुमान लगाया जाता है. इसे सुनने के लिए आस-पास ही नहीं बल्कि दूरदराज से भी हजारों लोग यहां पहुंचते हैं.

पढ़ें- बांसवाड़ा: जलकुंभी जीम गई नगर परिषद के लाखों रुपए, 3 साल में 35 लाख खर्च

कथा वाचन के दौरान पूरा मैदान लोगों से भर गया. वहीं, आस-पास के खेतों में बैठकर लोगों ने न केवल कथा सुनी बल्कि बेसब्री से अगले जमाने को लेकर होने वाली भविष्यवाणी का इंतजार करते नजर आए. दोपहर बाद पांड्या ने चौपड़े के अनुसार अगले जमाने को लेकर आसार बताने शुरू किए. पंचांग के आधार पर तैयार किए गए इन अनुमानों के अनुसार अगले मानसून में खंड वर्षा के आसार जताए गए हैं. इस आधार पर खरीफ की फसल का उत्पादन कम होने की आशंका जताई गई है.

भूंगड़ा गांव में चौपड़ा वाचन किया गया

साथ ही प्राकृतिक प्रकोप से भी लोगों को सावधान रहने को कहा गया. खासकर रेगिस्तानी इलाकों में ठंड सहित प्राकृतिक प्रकोप ज्यादा रहने की आशंका जताई गई है. इसके साथ ही पांड्या ने सभी राशियों के बारे में भी अपनी भविष्यवाणी करते हुए लोगों से उसी के अनुसार धर्म-कर्म करने का आह्वान किया.

पढ़ें- हार्डकोर अपराधी फिरोज मेवाती बांसवाड़ा से गिरफ्तार, 10 लाख फिरौती मामले में पुलिस को थी तलाश

पांड्या के अनुसार इस गांव में करीब 129 साल से उनका परिवार चौपड़ा वाचन कर रहा है. लोग बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ यहां पहुंचते हैं. जहां तक अगले वर्ष का सवाल है तो मानसून में खंड वर्षा के आसार है और उत्पादन कम होने की आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details