बांसवाड़ा.कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला बाल कल्याण समिति की पहल पर गुरुवार को किशोर गृह में बच्चों को जड़ी बूटियों से तैयार किया गया काढ़ा पिलाया गया. नीम गिलोय के साथ काढा आयुर्वेद रसायनशाला उदयपुर और जोधपुर से मंगाई गई दुर्लभ औषधियों के मिश्रण से आयुर्वेद अधिकारियों की उपस्थिति में तैयार किया गया. बाद में गृह में विभिन्न किशोर गृह में निवासरत बालक और बालिकाओं को यह काढ़ा पिलाया गया.
यह भी पढ़ें-कोरोना को रोकने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर चाकचौबंद व्यवस्था की गई हैः रघु शर्मा
कोरोना संक्रमण को देखते हुए समिति सदस्य मधुसूदन व्यास ने इस संबंध में आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक कमल पाठक से सदस्यों के साथ संपर्क किया और बच्चों के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला काढ़ा बनाए जाने का आग्रह किया, जिसे आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों ने मान लिया. विभागीय अधिकारियों की देखरेख में राजकीय किशोर गृह में काढ़ा तैयार किया गया, जिसके लिए आयुर्वेद रसायनशाला उदयपुर और जोधपुर से विशेष दुर्लभ औषधियों का मिश्रण मंगाया गया है. यहां राजकीय किशोर गृह के अलावा स्वामी महिला मंडल जनकल्याण साहित्य मंच और मां उमा निराश्रित बालिका गृह के बच्चे बच्चियों को विशेष काढ़ा पिलाया गया.
यह भी पढ़ें-आशियाने की राह देख रहे मजदूरों ने कहा- तुम्हारे शहरों से छले, अपने गांवों को चले
सामाजिक न्याय एवं बाल अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अश्विन शर्मा, आश्रय सेवा संस्थान के सचिव नरोत्तम पांड्या आदि ने विभाग के अधिकारियों के साथ काढ़ा तैयार किया. अन्य लोगों को भी इस मौके पर काढ़ा पिलाया गया. जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य व्यास ने बताया कि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से हमने काढ़ा पिलाने का कार्यक्रम हाथ में लिया और इसके लिए आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक से संपर्क किया. उनका हमें भरपूर सहयोग मिला और विशेष औषधीय गुण वाला काढ़ा तैयार किया जा सका. निश्चित ही इसे बच्चों का इम्यूनिटी पावर बढ़ेगा.