राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बासंवाड़ाः मुख्यमंत्री गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी एनीकट का करेंगे शिलान्यास - Chief Minister Ashok Gehlot in Banswara

बांसवाड़ा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी गुरुवार को बांसवाड़ा में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचेगे. जिसको लेकर जिलें के लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. गहलोत और जोशी का जेर गांव में करीब 17 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एनीकट के शिलान्यास का कार्यक्रम है.

बांसवाड़ा की खबर , banswara news , बांसवाड़ा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,  Chief Minister Ashok Gehlot in Banswara
मुख्यमंत्री गहलोत करेंगे एनीकट का शिलान्यास

By

Published : Dec 26, 2019, 4:17 PM IST

बांसवाड़ा.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी गुरुवार को बांसवाड़ा में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचेगे. जिसको लेकर जिलें के लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है.

मुख्यमंत्री गहलोत और डॉ जोशी के कार्यक्रम को देखते हुए उनके शाम 4 बजे तक सभा स्थल पर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि ढाई बजे का कार्यक्रम है लेकिन सीएम को लेकर लोगों में कितनी उत्सुकता है, इसका अंदाजा लोगों के आने के क्रम से लगाया जा सकता है. लोग पहाड़ियों पर बैठ कर गहलोत का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

मुख्यमंत्री गहलोत करेंगे एनीकट का शिलान्यास
बता दें कि बागीदौरा विधायक पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, जिला प्रमुख रेशम मालवीया, कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया, बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष चांदमल जैन और डूंगरपुर जिला अध्यक्ष दिनेश खोढनिया आदि सभी सभा स्थल पर पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. सुबह 10 बजे से ही लोगों के आने का क्रम शुरू हो गया. हालत यह है कि बड़ी संख्या में लोग पैदल ही सभा स्थल पर पहुंच रहे हैं. कोई ढोल की थाप पर नाचता गाता तो कोई समूह में यहां पहुंच रहा है.

पढ़ेंः बांसवाड़ा में 10:52 मिनट तक रहा सूर्यग्रहण का असर, सूर्यग्रहण के बाद खुले मंदिरों के पट

वहीं, लोगों के आने का क्रम अभी भी बना हुआ है. आयोजकों का दावा है कि लगभग 8 से 10,000 लोग सभा में पहुंचेंगे. बता दें कि गहलोत और जोशी का जेर गांव में करीब 17 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एनीकट के शिलान्यास और सज्जनगढ़ में नवनिर्मित आईटीआई भवन के लोकार्पण का कार्यक्रम है. फिलहाल कई नेता आचार संहिता लागू होने को लेकर इस सभा पर आशंकित नजर आ रहे हैं. कांग्रेस नेता विकेश मेहता के अनुसार मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा सकता है. सभा शुरू होने से पहले तक हजारों लोगों के आने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details