बांसवाड़ा.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से की गई वीडियो कॉन्फ्रेंस में जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद कनक मल कटारा के साथ जिले के चारों विधायकों ने प्रमुखता से स्थानीय समस्याओं को रखा. जनजाति मंत्री ने आगामी खरीफ सीजन को देखते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष राज्य के बाहर रह रहे क्षेत्र के लोगों को जल्द से जल्द उनके घर पहुंचाने की मांग रखी. मुख्यमंत्री ने इस पर अपनी सहमति जताते हुए जिला प्रशासन से प्रवासी श्रमिकों की सूची भेजने को कहा.
कलेक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केंद्र के वीसी कक्ष में राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री को बताया कि मनरेगा में श्रमिक योजना को बढ़ाया जा रहा है और श्रमिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि आगामी खरीफ फसल की बुवाई के लिए किसानों को खाद्य, बीज उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और मक्का, सोयाबीन के मिनी किट की वितरण के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है और बुवाई से पहले किट वितरण कर दिए जाएंगे.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डूंगरपुर बांसवाड़ा के प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने मुख्यमंत्री को कोरोना संक्रमण के समय आमजन को राहत प्रदान करने के संबंध में बताया कि सभी योजनाओं और कार्यों से पात्र लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है और इस संबंध में जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिए गए हैं.