बांसवाड़ा.शहर में दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. प्रशासन के साथ-साथ समाज का हर तबका इसे लेकर चिंतित है. ऐसे में शहर के व्यापारिक संगठनों ने अनूठी पहल करते हुए संक्रमण की रोकथाम की दिशा में कदम उठाने का निर्णय किया गया. इसके तहत बाजार खोलने का समय निर्धारित करने के साथ मास्क नहीं तो सामान नहीं सहित कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करने पर सहमति जताई गई.
नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी की पहल पर बुधवार शाम हरिदेव जोशी रंगमंच में बांसवाड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों की बैठक आयोजित की गई. नगर सभापति त्रिवेदी के अलावा संगठन के अध्यक्ष शंभू हिरण और सुनील दोषी के आतिथ्य में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए चर्चा की गई.
इस दौरान लॉकडाउन के स्थान पर अन्य विकल्प अपनाने पर मंथन किया गया. व्यापारिक संगठनों का सुझाव था कि शहर में व्यापार व्यवसाय के लिए एक समय निश्चित कर दिया जाए. सभी संगठनों को मिल बैठकर मार्केट खुलने और बंद करने का टाइम टेबल निर्धारित करना चाहिए. व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने जागरूकता अभियान चलाए जाने के साथ मास्क का उपयोग नहीं करने वाले लोगों को सामान नहीं देने पर भी सहमति जताई.