बांसवाड़ा.शहर में अब तक गली मुहाना पर चेन स्नैचिंग की वारदातें होती रही है, लेकिन गुरुवार को एक अलग ही मामला सामने आया. अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर एक महिला का मंगलसूत्र तोड़ने का प्रयास किया. महिला ने मंगलसूत्र पकड़ लिया तो उसके हाथ पर चाकू से वार कर दिया.
घर में घुसकर महिला से मंगलसूत्र छीनने का प्रयास दिन दहाड़े हुई इस वारदात से शहर में सनसनी फैल गई. सूचना पर कोतवाली पुलिस भी पहुंची और मौका मुआयना किया. देर शाम तक इस संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी. गुरुवार को दिन दहाड़े सुभाष नगर गली नंबर 5 में निवासी अमित के घर पर यह वारदात हुई.शिक्षा विभाग में कार्यरत अमित की ड्यूटी फिलहाल निर्वाचन विभाग में लगी है. उनकी पत्नी 32 वर्षीय कामिनी श्रीमाल बीमार हालत में है. कामिनी दरवाजा बंद कर जैसे ही पलटी, पीछे से दो अज्ञात लोगों ने उसके मंगलसूत्र पर झपट्टा मारा. इससे एक बार कामिनी घबरा गई लेकिन सूझबूझ रखते हुए उसने अपना मंगलसूत्र जोर से पकड़ लिया. कामिनी के विरोध को देखते हुए स्नैचर ने उसके हाथ पर चाकू से वार कर दिए. गनीमत रही कि इस धक्का-मुक्की में मंगलसूत्र टूटकर आगे जा गिरा. इस घटना के बाद कामिनी बुरी तरह से बदहवास हो गई. यहां तक कि उसके मुंह से आवाज तक नहीं निकल पा रही थी. यह देखकर स्नैचर्स ने वहां से बच निकलना ही उचित समझा और गलियों में होते हुए भाग छूटे. स्नैचर्स ने इस वारदात को इस गति से अंजाम दिया कि कामिनी चेहरा तो दूर की बात वारदात में लिप्त कितने लोग थे इस बारे में भी नहीं बता पाई. कामिनी के पति अमित भी घर पर पहुंचे और पास स्थित राज तालाब चौकी पर सूचना के बाद चौकी प्रभारी सहायक पुलिस उप निरीक्षक रोमिंग पाटीदार भी पुलिस बल के साथ सुभाष नगर पहुंचे. उन्होंने मौका मुआयना किया.कामिनी के अनुसार हाथ पर घाव होने के कारण चिकित्सालय ले जाया गया. इस संबंध में पुलिस में भी रिपोर्ट दी गई है. वहीं कोतवाली थाने में देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई थी.