राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: नरवाली में 90 साल की बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात - rajasthan news

बासंवाड़ा के खमेरा थाना क्षेत्र के नरवाली गांव में एक 90 साल की वृद्ध महिला चेन स्नेचिंग की शिकार हो गई. बदमाश घर के बाहर बैठी महिला के गले से सोने की चैन छीन कर फरार हो गया. वहीं परिजनों की शिकायत बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Chain snatching from elderly woman, बांसवाड़ा न्यूज, Chain snatching at Narwali
बुजुर्ग महिला से चैन स्नेचिंग की वारदात

By

Published : May 27, 2020, 2:13 AM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में चोरों और बदमाशों का गिरोह सक्रिय हो गया है. लॉकडाउन में चोर सुनसान सड़क का फायदा उठा रहे है. ऐसी ही वारदात मंगलवार को खमेरा थाना क्षेत्र के नरवाली कस्बे में घटित हुई. खमेरा थाना क्षेत्र के नरवाली कस्बे में बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. जिसमें एक 90 साल की बुजुर्ग महिला बदमाशों की शिकार हो गई.

ये पढ़ें:सीएम आवास के बाहर व्यापारी ने किया आत्महत्या का प्रयास

नरवाली कस्बे में मंगलवार सुबह 9 बजे घर के बाहर बैठी एक 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला चेन स्नेचिंग की वारदात की शिकार हो गई. कस्बे में लॉकडाउन के चलते जैन मंदिर के पीछे के मोहल्ला सुनसान था, बदमाशों ने जिसका फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया. वृद्धा सुबह घर के बाहर बैठी थी, इस दौरान 1 बाइक सवार बदमाश आया और महिला के गले से चेन छीनकर फरार हो गया.

ये पढ़ें:पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी डकैत देशराज गुर्जर

बुजुर्ग महिला कचरी देवी ने बताया कि वह सुबह 9 बजे घर के बाहर बैठी थी. इसी दौरान एक बाइक सवार युवक उनके पास आया और पीछे से गले से 15 ग्राम सोने की चेन लेकर बायपास रोड़ से फरार हो गया. बुजुर्ग महिला के चिल्लाने पर परिजन बाहर आए, लेकिन तब तक चोर भागने में कामयाब हो गया, जिसके के बाद परिजनों की सूचना पर खमेरा थाना सीआई चेल सिंह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मौका जायजा लिया. पुलिस नरवाली कस्बे में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details