बांसवाड़ा.जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग के प्रभारी अर्जुन सिंह बामनिया ने मनरेगा के अंतर्गत लोगों को रोजगार नहीं मिलने के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार अपने हिस्से की राशि समय पर नहीं दे रही है, इस कारण मनरेगा लड़खड़ा रही है. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान एक सवाल पर कहा विशेषकर आदिवासी इलाके में पलायन की स्थिति रोकने के लिए बातचीत कर मनरेगा में नए काम स्वीकृत किए जाएंगे.
बता दें, कि अपने विधानसभा क्षेत्र मैं शामिल छोटी सरवन और दानपुर क्षेत्र के बारे में बताया कि, मैंने विभाग संभालने के साथ ही क्षेत्र में 17 लिफ्ट परियोजनाओं का सर्वे करवाया था. जिसमें से 6 चल रही है जबकि शेष अन्य का कार्य प्रगति पर है. पेयजल के सवाल पर कहा कि इस दिशा में हमने काम शुरू कर दिया है और पंचायत राज चुनाव आचार संहिता के कारण हैंड पंप खनन का काम नहीं हो पाया था.