राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः संदिग्ध परिस्थिति में किशोरी की हॉस्पिटल में मौत, मां ने गैंगरेप और हत्या का रिपोर्ट कराया दर्ज - Teenager dies in Banswara

बांसवाड़ा में गुरुवार को एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतका की मां ने खमेरा थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का रिपोर्ट दर्ज करवाया है.

Teenager dies in Banswara,  Banswara News
अचेत हालत में लाई गई किशोरी की हॉस्पिटल में मौत

By

Published : Oct 1, 2020, 10:36 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के खमेरा थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. उसे अचेत हालत में एक युवक महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में मृतका की मां ने हॉस्पिटल पहुंचाने वाले युवक सहित उसके परिवार के लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म के बाद जहरीला पदार्थ पिलाकर उसे मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया है. मृतका की मां ने मामले को लेकर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है.

फिलहाल, पुलिस मृतका के पिता के आने का इंतजार कर रही है. उसके पिता मजदूरी के लिए गए जो घटना की सूचना मिलने के बाद वहां से रवाना हो गए. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस जांच शुरू करेगी. जानकारी के अनुसार खमेरा थाना क्षेत्र की किशोरी को गांव का ही एक युवक बुधवार रात अचेत हालत में लेकर बांसवाड़ा पहुंचा था. यहां कुछ समय बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद युवक ने किशोरी की सहेली को घटना की सूचना दी. इसके बाद मृतका के परिजन हॉस्पिटल पहुंचे.

पढ़ें-सिरोही में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला, 4 दिन बाद भी नहीं पकड़ा गया आरोपी

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी चैल सिंह चौहान भी पुलिस बल के साथ पहुंचे. मृतका की मां ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है कि उसकी पुत्री को जबरन उठा कर ले जाने के बाद उसके परिवार के 4 लोगों ने जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी. थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details