बांसवाड़ा.महिला गार्ड से बदसलूकी का मामला और भी गंभीर होता जा रहा है. गार्ड ने रविवार शाम सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई. जिसमें दो के स्थान पर तीन कांस्टेबलों का नाम दर्ज कराया गया. हालांकि पुलिस उप अधीक्षक अनिल मीणा पहले से ही मामले की जांच कर रहे हैं. लेकिन नामजद लिखित रिपोर्ट आने के बाद अनुसंधान में और भी तेजी आ गई है. इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक केसर सिंह ने 2 कांस्टेबलों को निलंबित भी कर दिया है.
ये पढ़ें:जयपुर में एक सब इंस्पेक्टर कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
बता दें कि, कोरोना के चलते महिला गार्ड की ड्यूटी सदर पुलिस थाने में लगाई गई थी. जहां 1 जून को कांस्टेबल केसर सिंह और सत्यजीत सिंह ने उसके साथ बदसलूकी की. 3 जून को महिला गार्ड ने थाना प्रभारी बाबूलाल मुरारिया को इस संबंध में मोबाइल पर शिकायत की. थाना प्रभारी ने 4 जून को पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक को शिकायत से अवगत कराया. इसके अगले ही दिन पुलिस अधीक्षक ने केसर सिंह और सत्यजीत सिंह को लाइन हाजिर कर दिया. लेकिन महिला कांस्टेबल ने कार्रवाई पर असंतोष जताया. जिसके बाद एसपी ने 6 जून को दोनों ही कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया.