राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लसाड़ा तालाब में गिरी कार, मां-बेटे सहित 3 की मौत - लसाड़ा तालाब में गिरी कार

बांसवाड़ा जिले में मंगलवार को एक कार लसाड़ा तालाब में जा (Car drowned in pond in Banswara) गिरी. इस हादसे में मां-बेटे सहित 3 लोगों की मौत हो गई. यह तीनों आसपुर से बांसवाड़ा की तरफ आ रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. जब तक कार को बाहर निकाला गया, तब तक तीनों की मृत्यु हो चुकी थी.

Car drowned in pond in Banswara, three dead in the accident
लसाड़ा तालाब में गिरी कार, मां-बेटे सहित 3 की मौत

By

Published : Sep 6, 2022, 3:09 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के लसाड़ा तालाब में मंगलवार को एक कार गिरने से मां-बेटे सहित 3 लोगों की मौत हो (Three dead in car drowned in pond) गई. एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि तीनों शवों को सागवाड़ा अस्पताल ले गए हैं. जहां पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

एसपी ने बताया कि मृतकों में दादू का निवासी कृष्णा कुंवर, उनका 5 वर्षीय बेटा परमवीर सिंह उर्फ पृथ्वीराज के साथ ही उनके एक रिश्तेदार हरवीर सिंह शामिल है. यह तीनों आसपुर से बांसवाड़ा की तरफ आ रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. जिले में कभी एएसआई रहे तेर सिंह के बेटे हरवीर सिंह अपने रिश्तेदार कृष्णा कुंवर और उनका 5 वर्षीय बेटा परमवीर सिंह सुबह करीब 8ः00 बजे आसपुर से निकले. वह किसी काम से बांसवाड़ा आ रहे थे. तभी करीब 9 बजे किसी कारण से उनकी कार लसाड़ा तालाब में डूब गई. आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी लोहारिया थाना अधिकारी को दी. मौके पर पहुंचे थानाधिकारी पूरणमल ने कार को निकलवाया, तब तक तीनों की मृत्यु हो चुकी थी.

पढ़ें:Three drowned in pond : चूरू में गांव के तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत

डूंगरपुर जिले में करा रहे पोस्टमार्टमः तीनों की शव निकालने के बाद उनकी शिनाख्त कराई गई. इसके बाद परिजनों को बुलाकर तीनों शवों को डूंगरपुर के सागवाड़ा अस्पताल ले जाया गया. जहां पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. थानाधिकारी पूरणमल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच करेंगे, तभी पता लगा सकेंगे कि आखिर कार कैसे अचानक से तालाब में जा गिरी. पुलिस का तर्क है कि घटनास्थल से डूंगरपुर पास था, इसलिए डूंगरपुर के सागवाड़ा में पोस्टमार्टम करा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details