राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः घाटोल में ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी

बांसवाड़ा के घाटोल में विविध सेवा प्राधिकरण के तहत ग्राम पंचायतों में शिविर लगाया गया. जिसमें लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही अन्य कई प्रकार की योजनाओं के लाभ बताए गए.

घाटोल में लगाया गया शिविर, Camping in ghatol
ग्राम पंचायतों में लगाया शिविर

By

Published : Oct 13, 2020, 4:06 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). विविध सेवा प्राधिकरण के तहत ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत 'म्हारी योजना म्हारो अधिकार' अभियान के तीसरे दिन घाटोल पंचायत समिति की सेनावासा कोडोली गोवर्धन ग्राम पंचायतों में सेवा प्राधिकरण योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया.

जिसमें राजकीय विभागों की ओर से पात्र व्यक्तियों को चिंहित किया गया और उनके आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं. इसके बाद उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाए जाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई. साथ ही कई योजनाओं से आमजन को तत्काल लाभ भी प्रदान किया गया.

पढ़ेंःउदयपुर में बुजुर्ग को बंधक बनाकर करीब 2 करोड़ की लूट

शिविर में आमजन को प्राधिकरण की ओर से संचालित सेवा कार्यक्रमों, योजनाओं और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई. इस दौरान कार्यक्रम में विकास अधिकारी मूलाराम सोलंकी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, गौतम लाल नारायण, लाल कलासुआ सेनावासा ग्राम पंचायत सरपंच गणपत कटारा आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details