राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा, चालक अपने साथी सहित फरार - Calf found in a truck in Banswara

बांसवाड़ा के रतलाम मार्ग पर गोरक्षा कार्यकर्ताओं ने गोवंश से भरा एक ट्रक पकड़ा. हालांकि ट्रक का चालक और उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. जबकि एक साथी को दबोच लिया गया.

बांसवाड़ा की ताजा खबर, Banswara latest news
बांसवाड़ा में ट्रक से गोवंश बरामद

By

Published : Nov 19, 2020, 12:10 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के रतलाम मार्ग पर गोरक्षा कार्यकर्ताओं ने गोवंश से भरा एक ट्रक पकड़ा. जब लोगों ने ट्रक पकड़ने का प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी सड़क से नीचे उतार दी और अपने साथी सहित भाग गया, जबकि एक साथी को दबोच लिया गया. ट्रक में ठूंस-ठूंस कर गोवंश भरे हुए थे.

गोवंश रक्षा से जुड़े लोगों ने कटुंबी होलाखों में इस कार्रवाई को अंजाम दिया. मुखबिर की सूचना पर गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने नाकों पर अपने आदमी भी लगा दिए थे. जैसे ही कटुंबी के पास से एक ट्रक निकला तो कार्यकर्ताओं को शक हुआ जिसके बाद उन्होंने ट्रक को रोकना चाहा तो चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय उसकी स्पीड और बढ़ा दी. पीछा करते हुए एक कार्यकर्ता ट्रक की छत पर चढ़ गया तो घबराए हुए चालक ने ट्रक को सड़क से नीचे उतार दिया. ट्रक के पहिए गड्ढे में धंस गए. मौका देखकर चालक और उसके 2 साथी वहां से भाग गए. जबकि एक साथी को लोगों ने पकड़ लिया.

पढ़ेंःजयपुर: रिश्वतखोर CGST निरीक्षक के बैंक लॉकर में मिली लाखों रुपये की ज्वैलरी और कैश

सूचना पर थानाधिकारी भगवतीलाल पालीवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई की गई. पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सद्दाम बताया साथ ही बताया कि उसे लियाकत नाम का व्यक्ति लाया था. गोवंश कहां से लेकर आए इस संबंध में उसने कोई जवाब नहीं दिया. थाना अधिकारी के अनुसार आरोपी से उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार गोवंश बांसवाड़ा की ओर से रतलाम की ओर ले जाया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details