बांसवाड़ा. जिले के रतलाम मार्ग पर गोरक्षा कार्यकर्ताओं ने गोवंश से भरा एक ट्रक पकड़ा. जब लोगों ने ट्रक पकड़ने का प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी सड़क से नीचे उतार दी और अपने साथी सहित भाग गया, जबकि एक साथी को दबोच लिया गया. ट्रक में ठूंस-ठूंस कर गोवंश भरे हुए थे.
गोवंश रक्षा से जुड़े लोगों ने कटुंबी होलाखों में इस कार्रवाई को अंजाम दिया. मुखबिर की सूचना पर गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने नाकों पर अपने आदमी भी लगा दिए थे. जैसे ही कटुंबी के पास से एक ट्रक निकला तो कार्यकर्ताओं को शक हुआ जिसके बाद उन्होंने ट्रक को रोकना चाहा तो चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय उसकी स्पीड और बढ़ा दी. पीछा करते हुए एक कार्यकर्ता ट्रक की छत पर चढ़ गया तो घबराए हुए चालक ने ट्रक को सड़क से नीचे उतार दिया. ट्रक के पहिए गड्ढे में धंस गए. मौका देखकर चालक और उसके 2 साथी वहां से भाग गए. जबकि एक साथी को लोगों ने पकड़ लिया.