बांसवाड़ा. गढ़ी कस्बे में रविवार शाम को एक बस की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लड़कों की मौत हो गई. मृतकों की उम्र 13 से 19 वर्ष बताई गई है. हादसे के बाद बस का ड्राइवर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बस ने तीनों को कुचला : जानकारी के अनुसार बोरी निवासी कन्हैयालाल पुत्र डूंगरजी प्रजापत, अमन पुत्र कपिल प्रजापत और जितेंद्र पुत्र रमनलाल एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. यह अपने गांव बोरी से परतापुर आए और वहां से गढ़ी की तरफ जा रहे थे. इस दौरान गढ़ी से परतापुर की तरफ जा रही एक निजी बस ने बाइक को चपेट में ले लिया. बाइक को कुचलते हुए बस आगे बढ़ गई. हादसे के बाद ड्राइवर ने बस खड़ी की और मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने तीनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.