बांसवाड़ा.प्रदेश में समाज कल्याण विभाग के छात्रावासों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. सरकार ने छात्र-छात्राओं को ड्रेस तथा स्वेटर आदि उपलब्ध कराने के लिए बजट आवंटित कर दिया है. शीघ्र ही बच्चों को विद्यालय गणवेश तथा गर्म कपड़े मिलने की उम्मीद जगी है.
ईटीवी भारत ने 13 दिसंबर को 'ठंड में ठिठुर रहे बच्चे, स्वेटर तो दूर स्कूल ड्रेस तक नसीब नहीं' शीर्षक से खबर प्रकाशित कर प्रदेश के करीब 35000 बच्चों के दर्द को प्रमुखता से उजागर किया था. खबर में बताया गया कि किस प्रकार बच्चे फटे पुराने कपड़ों में भयंकर सर्दी के इस दौर में स्कूल जाने को मजबूर हैं.
नियमानुसार इन छात्रावासों में रहने वाले छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ ही जूते-मोजे और दो स्कूल ड्रेस के साथ ही सर्दी में गर्म कपड़े उपलब्ध कराने का प्रावधान है. लेकिन सत्र बीतने के 6 महीने बाद भी समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में बच्चों को यह सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई थी.