राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः चुनाव से एक दिन पहले बीटीपी को झटका, वरिष्ठ नेता कमल कांत कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल - Banswara latest news

बांसवाड़ा में पंचायत राज चुनाव के पहले चरण के मतदान से महज कुछ घंटे पहले भारतीय ट्राइबल पार्टी को बड़ा झटका लगा. पार्टी के वरिष्ठ नेता अपने कई समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इसका सीधा सीधा नुकसान बीटीपी के साथ-साथ कांग्रेस को होना माना जा रहा है.

Banswara latest news, Banswara Hindi News
चुनाव से 1 दिन पहले बीटीपी को झटका

By

Published : Nov 22, 2020, 10:53 PM IST

बांसवाड़ा. पंचायत राज चुनाव के पहले चरण के मतदान से महज कुछ घंटे पहले भारतीय ट्राइबल पार्टी को बड़ा झटका लगा. पार्टी के वरिष्ठ नेता अपने कई समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इसका सीधा सीधा नुकसान बीटीपी के साथ-साथ कांग्रेस को होना माना जा रहा है.

पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया की सभा में कमलकांत कटारा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. हालांकि मंच पर कटारा के साथ तीन चार कार्यकर्ता ही थे. लेकिन करीब दो दर्जन समर्थकों के साथ उनके भाजपा ज्वॉइन करने की बात कही जा रही है. चुनाव से महज कुछ घंटे पहले कटारा के भाजपा में आने से पार्टी को खासा राजनीतिक लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय का अभेद गढ़ माना जाता है.

पढे़ंःचित्तौड़गढ़: जिला प्रमुख के लिए कपासन विधानसभा महत्वपूर्ण, पहले चरण के लिए कल होगा मतदान

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने आज न केवल उनकी गृह पंचायत नाहरगढ़ में जनसभा की बल्कि बागीदौरा जनसभा में भी लोगों की काफी भीड़ देखी गई. बागीदौरा में ही सभा से पहले कमलकांत कटारा ने पाला बदलते हुए भाजपा का दामन थामा. इससे बीटीपी के साथ-साथ कांग्रेस को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. क्योंकि कटारा के समर्थक अब सीधे भाजपा के साथ हो गए हैं.

दोनों ही जनसभाओं में कटारिया ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे कामकाज के बूते पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, पंचायत राज चुनाव प्रभारी आई एम सेठिया, पार्टी जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव आदि भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details