राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अब आंदोलनरत कृषि संकाय के विद्यार्थियों के समर्थन में उतरी बीटीपी - बांसवाड़ा

बांसवाड़ा में धरने पर गोविंद गुरु राजकीय कॉलेज के कृषि संकाय के विद्यार्थियों के समर्थन में अब बीटीपी भी उतर आई है. जिसमें उनका कहना रहा कि स्टूडेंट्स की मांग जायज है. इसमें किसी भी तरह की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

कृषि संकाय के विद्यार्थियों के धरने को बीटीपी का समर्थन

By

Published : Aug 3, 2019, 12:03 AM IST

बांसवाड़ा. गोविंद गुरु राजकीय कॉलेज से कृषि अनुसंधान केंद्र बोरवट में स्थानांतरित करने की मांग को लेकर धरना दे रहे कृषि संकाय के विद्यार्थियों को चौथे दिन सफलता हाथ लगी है. भारतीय ट्राइबल पार्टी ने शुक्रवार को विद्यार्थियों की मांग को वाजिब बताते हुए उनके समर्थन का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही चेतावनी दी कि शीघ्र ही मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा.

कृषि संकाय के विद्यार्थियों के धरने को बीटीपी का समर्थन

कॉलेज के 120 विद्यार्थी बीते 4 दिन से कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दे रहे हैं. उनकी मांग है कि कॉलेज में संकाय खोलने के दूसरे साल भी न तो लेक्चरर लगाए गए हैं और ना ही कोई लैब खोली गई है. इस कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. बीते एक साल से वह सरकार के समक्ष संकाय को कृषि अनुसंधान केंद्र में शिफ्ट करने की मांग उठाई जा रही है, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा है.

इस धरना प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन की ओर से एसडीएम पूजा पार्थ द्वारा विद्यार्थियों को बुलाया गया और 15 दिन में उनकी मांग पर निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया है. वहीं विद्यार्थियों ने इस पर अपनी असहमति जताते हुए कहा कि जब तक कृषि मंत्री द्वारा लिखित में कोई पत्र नहीं दे दिया जाता, वे धरना जारी रखेंगे. प्रतिनिधिमंडल में शामिल महेंद्र चौधरी ने कहा कि मामला जब प्रशासन के हाथ में नहीं है तो सरकार द्वारा लिखित पत्र को ही मंजूर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : ACB की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते सेल टैक्स विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर ट्रैप

इस बीच धरना स्थल पर शुक्रवार को चौथे दिन विद्यार्थियों की मांग को और मजबूती मिली, जब भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलकांत कटारा पार्टी और अपने छात्र संगठन भील प्रदेश मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल के साथ धरना स्थल पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें : सदन में गाय को लेकर जमकर चले शब्दबाण, किसी ने कहा साध्वी तो किसी चूहा और मूषक से किया संबोधित

भारतीय ट्राइबल पार्टी ने विद्यार्थियों के धरने को समर्थन का ऐलान करते हुए कहा कि वे हरदम उनके साथ रहेंगे. कटारा ने कहा कि राजस्थान के विभिन्न इलाकों से विद्यार्थी यहां अध्ययन करने आए हैं, लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही है. जबकि कृषि अनुसंधान केंद्र शिफ्टिंग की स्वीकृति दे चुका है. उन्होंने पूछा कि जब अनुसंधान केंद्र तैयार है तो सरकार और जिला प्रशासन को क्या परेशानी आ रही है. कटारा ने कहा कि शीघ्र ही कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आया तो पार्टी अपने छात्र संगठन के साथ जन आंदोलन खड़ा करने से भी पीछे नहीं हटेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details