बांसवाड़ा. सदर थाना क्षेत्र के हड़मतिया गांव में हत्या का एक सनसनीखेज मामला रविवार दोपहर को सामने आया है. यहां पर एक 15 वर्षीय बालक की हत्या कर (15 year old boy Killed in Banswara) शव नाले में फेंक दिया गया. परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की बात पर अड़े हुए हैं. पुलिस समझाइश का प्रयास कर रही है.
सदर थाना अधिकारी रमेश ने बताया कि क्षेत्र से सुबह सूचना मिली कि अलावा ग्राम पंचायत के हड़मतिया गांव में एक शव नाले में पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया तो पता चला कि एक 15 वर्षीय बालक जिसका नाम पवन डामोर पुत्र नाथू डामोर का शव गांव के नाले में पड़ा हुआ है. ऐसे में परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. परिजनों का कहना है कि पहले आरोपियों को गिरफ्तार करो, उसके बाद कार्रवाई करो.