बांसवाड़ा. जिले में शिया दाउदी बोहरा समाज की ओर से अपने 53 वें धर्मगुरु मौला सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के 76 वें जन्मदिवस पर भव्य जुलूस निकाला गया. इस दौरान समुदाय की जुलूस में देशभक्ति गीतों की धुन भी बज रही थी. साथ ही इस दौरान बच्चे ऊंट-घोड़े की बघियां में सवार होकर इंसानियत और आपसी भाईचारे का संदेश दिया.
जुलूस में सबसे आगे समाज के युवा दोपहिया वाहनों पर सज-धजकर चल रहे थे. वहीं बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक जुलूस में शामिल था, जो आकर्षक का केंद्र बना रहा. साथ ही विभिन्न संगठनों की ओर से जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया गया. आमिल साहब सैफी मस्जिद शेख मोहम्मद भाई को और बदरी मोहल्ले के आमिल साहब शेख मुर्तजा भाई भानपुर वाला की सदारत में जुलूस निकाला गया.