बांसवाड़ा. शहर में बोहरा समुदाय बाहुल कॉलोनियों की हर गली, मोहल्ला को एक प्रकार से पैक कर दिया है. मुख्य मार्ग को छोड़कर गली मोहल्ला को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है और समुदाय के लोगों के अलावा मोहल्ले के अन्य लोगों ने नई पहल करते हुए पहरेदारी संभाल रखी है. खासकर कुशलगढ़ में बोहरा समुदाय के 24 लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद समुदाय खुद ही आगे आया और समुदाय बाहुल्य बस्तियों में मोर्चा संभाला हैं.
इस दौरान अन्य लोग भी अपने-अपने गली मोहल्लों को सेफ करते हुए रात दिन मोर्चा संभाल रहे हैं. खासकर बोहरा समुदाय की कॉलोनियों में समुदाय की निजी सिक्योरिटी फोर्स ने पहरेदारी का काम संभाल रखा है और करीब 60 से अधिक गार्ड रात-दिन मुस्तैदी से लॉकडाउन की पालना कराने का प्रयास कर रहे हैं. खुद लोगों के आगे आने से पुलिस प्रशासन को भी राहत मिली हैं.
बांसवाड़ा में बोहरा समुदाय ने खुद मोर्चा संभाला बताया जा रहा है कि कुशलगढ़ की बोहरा बाड़ी में एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है, उसका सबसे ज्यादा असर बांसवाड़ा शहर में भी देखने को मिल रहा है. समुदाय ने अपनी-अपनी बस्तियों को सुरक्षित करने के लिए निजी सिक्योरिटी फोर्स बुरहानी गार्ड इंटरनेशनल की मदद लेने का निर्णय करते हुए मुस्लिम कॉलोनी नया बस स्टैंड, नई आबादी दरगाह इलाका और बुरहानी मोहल्ला के हर गली मोहल्ले पर अपने स्तर पर बैरिकेड लगवा दिए और सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए.
यह भी पढ़ें-बांसवाड़ा: कुशलगढ़ में कोरोना पॉजिटिव संख्या पहुंची 12, संभागीय आयुक्त ने दौरा कर ली जानकारी
इसके लिए बकायदा प्रशासन की मंजूरी भी दी गई है, उसके बाद से हर बैरिकेड्स पर लोगों से कड़ी पूछताछ के बाद उनका प्रवेश और निकास को परमिट दी जा रही है. ईटीवी भारत की टीम ने इन बस्तियों का दौरा किया तो हर गली मोहल्ले में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया और लोग खुद ही अपने परिवार सहित मकानों में कैद नजर आए, क्योंकि मुस्लिम कॉलोनी नया बस स्टैंड में बोहरा समुदाय के अलावा मुस्लिम समुदाय के लोग भी निवासरत है. ऐसे में गार्ड की ओर से उनकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
मुस्लिम समुदाय के लोग भी अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गए हैं और मोहल्ले में दो-दो तीन-तीन युवक बैरिकेट्स के जरिए लोगों की आवाजाही पर शिकंजा कसने का प्रयास कर रहे हैं. यहां पुलिस भी गश्त कर रही है, लेकिन यहां के लोगों की पहल को देखते हुए पुलिस अब शहर के अन्य इलाकों में गश्त पर ध्यान दे रही है. बुरहानी गार्ड इंटरनेशनल के सुरक्षाकर्मी मोहम्मद क्वाला के अनुसार बोहरा समुदाय बाहुल्य बस्तियों में संगठन के 63 गार्ड रात-दिन पहरा दे रहे हैं और लोगों से बाहर निकलने का कारण पूछते हुए उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-बांसवाड़ा: कुशलगढ़ में 1 और कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, पिछले 72 घंटे में संख्या पहुंची 10
लोगों को अधिकाधिक घरों में रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और मेडिकल आवश्यकताओं की पूर्ति अपने स्तर पर कर रहे हैं. मुस्लिम कॉलोनी के मोहम्मद इमरान ने बताया कि कुशलगढ़ में जब से पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़ी है, हमने अपने और अपने परिवार के बचाव के लिए हर गली मोहल्ले में आदमी लगा दिए हैं, जोकि कड़ी पूछताछ के बाद ही लोगों को बाहर आने-जाने दे रहे हैं. बोहरा समुदाय के अलावा इस बस्ती में मुस्लिम लोग भी बड़ी संख्या में रहते हैं. ऐसे में हम खुद भी पहरेदारी को मजबूत कर अपने परिवारों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.