राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019ः बांसवाड़ा पहुंची उदयपुर वृत्त की पुलिस महानिरीक्षक, निकाय चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की समीक्षा - पुलिस महानिरीक्षक

उदयपुर वृत्त की पुलिस महानिरीक्षक विनीता ठाकुर शुक्रवार को बांसवाड़ा पहुंची. उन्होंने यहां बांसवाड़ा नगर परिषद और गढ़ी प्रतापपुर नगर पालिका के लिए 16 नवंबर को होने वाले चुनाव के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की.

Inspector General of Udaipur Circle reached Banswara, Banswara news, बांसवाड़ा न्यूज

By

Published : Nov 15, 2019, 5:48 PM IST

बांसवाड़ा. आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए शुक्रवार को उदयपुर वृत्त की पुलिस महानिरीक्षक विनीता ठाकुर जिला पहुंची.

बांसवाड़ा पहुंची उदयपुर वृत्त की पुलिस महानिरीक्षक

बता दें कि आईजी ठाकुर ने एक सवाल के जवाब में जिले में हथकढ़ शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि बड़े स्तर पर अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई चुनाव के बाद भी जारी रहेगी. उन्होंने मोटा गांव थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा भरतपुर की बावरी गैंग की गिरफ्तारी पर संतोष जताते हुए कहा कि इस गैंग के लोग धार्मिक आयोजनों और मेलों के बारे में जानकारी कर वहां पहुंच जाते हैं और चोरी तथा चेन काटने जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं. गिरोह के इन लोगों ने 5 से 6 राज्यों में इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दिया है. वाकई इस गैंग तक पहुंचना पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है.

पढ़ेंःनिकाय चुनाव 2019: चूरू में 83 हजार 374 मतदाता चुनेंगे 59 पार्षद

वहीं नफरी के सवाल पर आईजी ने माना कि प्रदेश में सबसे कम उदयपुर संभाग में नफरी है. कॉन्स्टेबल लेवल पर 17 और इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर लेवल पर करीब 50% तक पद खाली है जिससे पुलिस का कामकाज प्रभावित हो रहा है. इस संबंध में मुख्यालय को भी सूचनाएं भेजी जाती रही है.

पढ़ेंःसंगठन चुनाव में भाजपा की मंशा, सर्वसम्मति से चुने जाएं पदाधिकारी

नफरी की कमी को पूरा करने के लिए सरकार को या तो संभाग में नई भर्ती करनी चाहिए या फिर डिपार्टमेंट के जो लोग संभाग में आना चाहते हैं उनके लिए रास्ता खोला जाना चाहिए. नवाचार के सवाल पर उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार हर पुलिस थाने में स्वागत कक्ष बनाए जा रहा है. इसके लिए नक्शे थानों में पहुंच चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details