बांसवाड़ा. आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए शुक्रवार को उदयपुर वृत्त की पुलिस महानिरीक्षक विनीता ठाकुर जिला पहुंची.
बता दें कि आईजी ठाकुर ने एक सवाल के जवाब में जिले में हथकढ़ शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि बड़े स्तर पर अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई चुनाव के बाद भी जारी रहेगी. उन्होंने मोटा गांव थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा भरतपुर की बावरी गैंग की गिरफ्तारी पर संतोष जताते हुए कहा कि इस गैंग के लोग धार्मिक आयोजनों और मेलों के बारे में जानकारी कर वहां पहुंच जाते हैं और चोरी तथा चेन काटने जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं. गिरोह के इन लोगों ने 5 से 6 राज्यों में इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दिया है. वाकई इस गैंग तक पहुंचना पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है.
पढ़ेंःनिकाय चुनाव 2019: चूरू में 83 हजार 374 मतदाता चुनेंगे 59 पार्षद