राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के जन्मदिवस पर बांसवाड़ा में रक्तदान शिविर आयोजित, कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा - बांसवाड़ा की खबरें

पीएम मोदी का जन्मदिवस भारतीय जनता पार्टी देश में धूमधाम से मना रही है. इस कड़ी में बांसवाड़ा में भी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से रक्तदान शिविर और सफाई अभियान आयोजित किया गया.

Blood donation camp organized in Banswaraस PM Modi birthday news in rajasthan, ,पीएम मोदी का जन्मदिवस,

By

Published : Sep 17, 2019, 5:38 PM IST

बांसवाड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मंगलवार को जिला मुख्यालय सहित जिले में तीन स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए. इसके अलावा पौधारोपण और सफाई अभियान भी चलाया गया. वहीं मंदिरों में पूजा-अर्चना कर मोदी के दीर्घायु होने की कामना की गई.

बांसवाड़ा में रक्तदान शिविर आयोजित

शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से सफाई अभियान चलाने के साथ पौधारोपण भी किया गया. मंगलवार को पार्टी कार्यालय में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें शाम 4:00 बजे तक 25 यूनिट रक्तदान किया जा चुका था. वहीं कई कार्यकर्ता कतार में थे. इसके अलावा घाटोल में 51 और गढ़ी उपखंड मुख्यालय पर आयोजित शिविर में 37 यूनिट रक्तदान किया गया. पार्टी के जिला महामंत्री गोविंद सिंह राव के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. उपखंड और तहसील मुख्यालय पर समाज सेवा से संबंधित कार्य कर प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की दुआ मांगी जा रही है.

पढ़ें:महिला के बाल काटने और प्रेमी को मूत्र पिलाने के मामले में 2 गिरफ्तार

पार्टी के जिला महामंत्री गोविंद सिंह राव ने बताया कि बुधवार को विभिन्न स्थानों पर हॉस्पिटल में फल वितरण का कार्यक्रम रखा जा रहा है. पार्टी के प्रत्येक प्रकल्प की ओर से अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. पूर्व जिला अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम पालीवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की लंबी उम्र की कामना को लेकर कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर लगाया. इसे लेकर कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह है. कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता हकरू मईडा, जिला महामंत्री लाल सिंह पाटीदार सहित युवा मोर्चा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details