बांसवाड़ा. पंचायती राज चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले रविवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा बांसवाड़ा पहुंचे. उन्होंने यहां चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के कामकाज की समीक्षा के बाद मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने लव जिहाद पर कहा कि यह एक साजिश है जिसे मोर्चा कतई सफल नहीं होने देगा.
शर्मा ने बातचीत के दौरान सबसे पहले पंचायती राज चुनाव पर फोकस करते हुए कहा कि मोर्चा कार्यकर्ता का काम पार्टी प्रत्याशियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी जीत सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि हमारा काम चुनाव लड़ना नहीं बल्कि पार्टी द्वारा जो भी टास्क दी जाती है, उसे पूरा करना होता है. उन्होंने दावा किया कि मोर्चा अपने उद्देश्य के अनुसार काम कर रहा है और आने वाले चुनाव नतीजे मोर्चा की सफलता की कहानी कहेंगे. लव जिहाद के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह एक साजिश है. प्यार एक बहुत बड़ा शब्द है और यदि प्यार है तो फिर धर्म परिवर्तन कराने की कोई आवश्यकता नहीं रहती है.