राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का बांसवाड़ा दौरा, कहा- 'लव जिहाद' एक साजिश है - भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का बांसवाड़ा दौरा

पंचायती राज चुनाव के पहले चरण का मतदान सोमवार को होगा. इससे पहले रविवार को भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा बांसवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लव जिहाद पर कहा कि यह एक साजिश है, जिसे भाजयुमो सफल नहीं होने देगा.

Banswara news, rajasthan BJYM state president
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का बांसवाड़ा दौरा

By

Published : Nov 22, 2020, 9:39 PM IST

बांसवाड़ा. पंचायती राज चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले रविवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा बांसवाड़ा पहुंचे. उन्होंने यहां चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के कामकाज की समीक्षा के बाद मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने लव जिहाद पर कहा कि यह एक साजिश है जिसे मोर्चा कतई सफल नहीं होने देगा.

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का बांसवाड़ा दौरा

शर्मा ने बातचीत के दौरान सबसे पहले पंचायती राज चुनाव पर फोकस करते हुए कहा कि मोर्चा कार्यकर्ता का काम पार्टी प्रत्याशियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी जीत सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि हमारा काम चुनाव लड़ना नहीं बल्कि पार्टी द्वारा जो भी टास्क दी जाती है, उसे पूरा करना होता है. उन्होंने दावा किया कि मोर्चा अपने उद्देश्य के अनुसार काम कर रहा है और आने वाले चुनाव नतीजे मोर्चा की सफलता की कहानी कहेंगे. लव जिहाद के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह एक साजिश है. प्यार एक बहुत बड़ा शब्द है और यदि प्यार है तो फिर धर्म परिवर्तन कराने की कोई आवश्यकता नहीं रहती है.

उन्होंने कहा कि हमारे यहां लव जिहाद के नाम पर प्यार का झूठा नाटक रचा जा रहा है. यह समुदाय विशेष की संख्या बढ़ाने के लिए रचा गया एक हथकंडा है, जिसमें लड़की का धर्म परिवर्तन कराया जाता है और उसे 10-10 बच्चे पैदा करवाए जाते हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे समाज में नारी का एक अलग ही सम्मान है. नारी कोई बच्चे पैदा करने वाली मशीन नहीं है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लव जिहाद भाजपा द्वारा पैदा किया गया शब्द बताए जाने पर उन्होंने कहा कि यह शब्द समाज में कब से ही इस्तेमाल किया जा रहा है और हाई कोर्ट के जजमेंट में भी इसका इस्तेमाल हो रहा है.

यह भी पढ़ें-लव जिहाद भारतीय संस्कृति को समाप्त करने का सुनियोजित षड्यंत्र: कालीचरण सराफ

इस दौरान वरिष्ठ नेता कांतिलाल अहारी, नगर अध्यक्ष मिलन पंड्या आदि भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details