राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः पंचायत पुनर्गठन की समस्या के निवारण के लिए एडीएम से मिले भाजपा जनप्रतिनिधि - बांसवाड़ा एडीएम न्यूज

पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव से पहले राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की नीति को लेकर भाजपा आक्रोशित है. पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायत लेकर पार्टी से संबद्ध प्रमुख जनप्रतिनिधि शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें जनता की भावनाओं से अवगत कराया.

बांसवाड़ा न्यूज, बांसवाड़ा पंचायत पुनर्गठन न्यूज, Banswara News, Banswara Panchayat Reorganization News

By

Published : Aug 23, 2019, 10:23 PM IST

बांसवाड़ा. प्रस्तावित पंचायतों पुनर्गठन को लेकर पिछले दो माह से ग्रामीण जनता कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष अपनी आपत्तियां दर्ज करवा रही है. ग्रामीणों की मुख्य समस्या यह है कि उनके गांव को दूरदराज पड़ने वाली ग्राम पंचायत में शामिल किया जा रहा है. जिससे उन्हें भविष्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. नई ग्राम पंचायतों के गठन के नाम पर प्रस्तावित पुनर्गठन से न केवल उन्हें कई किलोमीटर दूर जाना होगा बल्कि उनके गांव का विकास भी प्रभावित होगा.

पंचायतों के प्रस्तावित पुनर्गठन से भाजपा उखड़ी

यह भी पढ़ें- कांग्रेस राज में बिगड़ी कानून व्यवस्थाः सांसद मनोज राजोरिया

भाजपा द्वारा समय-समय पर प्रशासन को जनता की समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है. लेकिन, कोई नतीजा नहीं निकलता देख शुक्रवार को घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा, गढ़ी विधायक कैलाश मीणा, पूर्व सांसद मान शंकर निनामा पार्टी नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. जनप्रतिनिधियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश वर्मा से मुलाकात कर ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन से भविष्य में जनता को होने वाली मुसीबतों से अवगत कराया. प्रदर्शनकारियों कहना था कि पुनर्गठन के नाम पर चुनावी फायदे के लिए कांग्रेसी करण किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- धौलपुर में अवैध खनन पर कार्रवाई, पोकलैंड मशीन के साथ चालक चढ़ा पुलिस के हत्थे

एडीएम वर्मा ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का जिला कलेक्टर द्वारा निस्तारण किया जाएगा. एमएलए की मांग के अनुसार पंचायतों के पुनर्गठन में राजनीति की जा रही है. जिससे जनता की समस्या और बढ़ सकती है. एडीएम के अनुसार समस्या को सुना गया है और 29 अगस्त के बाद उपखंड स्तर पर कैंप लगाकर जिला कलेक्टर द्वारा ग्रामीणों की आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details