बांसवाड़ा.प्रदेश में भाजपा की तरफ से गहलोत सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल कार्यक्रम' चलाया जा रहा है. जिसके तहत गुरुवार कोबिजली बिल माफ करने और किसानों को राहत देने सहित विभिन्न मांगो को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और कलेक्टर को उनके नाम ज्ञापन भी सौंपा है.
पार्टी नेताओं का आरोप था कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेरोजगारी भत्ते और किसानों का ऋण माफ करने सहित कई घोषणाएं कर सत्ता में आए थे. लेकिन वो एक भी वादा पूरा नहीं कर पाए हैं और सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं. कुर्सी की खींचतान में मुख्यमंत्री जनता को भूल चुके हैं. महामारी के इस दौर में भी एक बत्ती बिजली कनेक्शन वाले परिवारों को दस हजार रुपए तक के बिल थमाए जा रहे हैं. जबकि इन परिवारों के लिए काम धंधा छूटने से अपना पेट भरना भी मुश्किल हो रहा है.