राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः 'हल्ला बोल कार्यक्रम' के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के खिलाफ की नारेबाजी - बांसवाड़ा बीजेपी

बांसवाड़ा में बिजली बिल माफ करने और किसानों को राहत देने सहित विभिन्न मांगो को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. साथ ही मांगों को लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.

banswara news rajasthan news
बांसवाड़ा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाली

By

Published : Sep 10, 2020, 9:10 PM IST

बांसवाड़ा.प्रदेश में भाजपा की तरफ से गहलोत सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल कार्यक्रम' चलाया जा रहा है. जिसके तहत गुरुवार कोबिजली बिल माफ करने और किसानों को राहत देने सहित विभिन्न मांगो को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और कलेक्टर को उनके नाम ज्ञापन भी सौंपा है.

बांसवाड़ा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाली

पार्टी नेताओं का आरोप था कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेरोजगारी भत्ते और किसानों का ऋण माफ करने सहित कई घोषणाएं कर सत्ता में आए थे. लेकिन वो एक भी वादा पूरा नहीं कर पाए हैं और सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं. कुर्सी की खींचतान में मुख्यमंत्री जनता को भूल चुके हैं. महामारी के इस दौर में भी एक बत्ती बिजली कनेक्शन वाले परिवारों को दस हजार रुपए तक के बिल थमाए जा रहे हैं. जबकि इन परिवारों के लिए काम धंधा छूटने से अपना पेट भरना भी मुश्किल हो रहा है.

ये भी पढ़ेंःबांसवाड़ा में ACB की कार्रवाई, PWD एक्सईएन 2 ठेकेदारों के साथ 65 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

पार्टी के जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव ने मुख्यमंत्री पर झूठे वादे कर सत्ता में आने का आरोप लगाते हुए कहा कि, बिजली बिलों को लेकर समाज का हर तबका परेशान है. लेकिन सरकार उनका दर्द सुनने को तैयार नहीं है. किसानों की हालत भी दयनीय है. युवा वर्ग बेरोजगारी भत्ते के लिए भटक रहा है. इस प्रकार की समस्याओं को लेकर हमने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details