राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा में ज्यादा योग्य कैंडिडेट, राजसमंद पर इसलिए हो रही देरी- गोयल - banswara

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस घोषणापत्र को जारी करने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी को नया हथियार मिल गया है. पार्टी नेताओं ने अपने स्तर पर कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा करार दिया है.

प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल

By

Published : Apr 4, 2019, 7:44 PM IST

बांसवाड़ा.कांग्रेस की ओर सेदेशद्रोह की धारा को हटाने के वादे से कांग्रेस भाजपा के निशाने पर आ गई है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल से चुनावी मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

क्लिक कर आप भी सुनें बयान


अमित गोयल ने दावा किया कि चुनाव मैदान में एंटी इनकंबेंसी जैसी कोई समस्या नहीं रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बच्चे से लेकर बुजुर्ग और किसान से लेकर जवानों तक समाज के हर तबके के लिए कोई न कोई योजना लाई गई है. मोदी निर्णायक नेतृत्व है. दुश्मन पर कार्रवाई करने में सक्षम है. इस कारण दावे के साथ कहा जा सकता है कि 25 की 25 सीटें फिर से भाजपा जीतेगी.


प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा की जीत सुनिश्चित है और जहां जीत निश्चित होती है, वहीं पर हर कार्यकर्ता टिकट की उम्मीद रखता है. इसलिए असंतोष जैसी कोई बात नहीं है. राजसमंद सीट पर प्रत्याशी की घोषणा के सवाल पर गोयल ने कहा कि समस्या योग्य केंद्र की नहीं है. समस्या यह है कि योग्य कैंडिडेट में से किसे टिकट दें. बीजेपी में योग्य कैंडिडेट ज्यादा हैं. इस कारण समस्या का सामना करना पड़ रहा है.


कांग्रेस के घोषणापत्र में धारा 124 ए को खत्म करने के नाम को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गोयल ने कहा कि यह कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन है और उसके गिरते राजनीतिक और राष्ट्रीय चरित्र का नमूना कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details