बांसवाड़ा.भाजपा के सभी 21 नव-निर्वाचित पार्षद बाड़ाबंदी से निकलकर कल ही बांसवाड़ा पहुंच गए थे. पार्टी अब भी सभापति पद को लेकर आशान्वित है. इसके साथ ही सभापति पद का चुनाव लड़ने का फैसला किया गया है. चुनाव के दौरान सभापति पद का चेहरा घोषित करने से बच रही पार्टी ने अब ओम पालीवाल को चुनाव बनाने का ऐलान किया है.
पार्टी के इस ऐलान से शहर के लोग भी हतप्रभ है, क्योंकि भाजपा को अब भी 10 पार्षदों की जरूरत है, जबकि चार निर्दलीय पार्षद चुनाव मैदान मार कर आए थे. उनमें से भी केवल 2 पार्षद ही पार्टी के बागी होकर चुनावी मैदान में कूदे थे. भाजपा के इस निर्णय से फिलहाल कांग्रेस के कान खड़े हो गए हैं. कांग्रेस को 36 सीटें मिली हैं और बहुमत से 5 सीटें उसके पास अधिक हैं. इसके अलावा भी तीन निर्दलीय पार्षदों का भी उसे समर्थन मानकर चला जा रहा है.