बांसवाड़ा. शहर में सोमवार को 5 वर्षीय बालिका से हुए दुष्कर्म के मामले में अब जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है. कॉलेज छात्राओं के बाद अब भाजपा भी मैदान में कूद गई है. बता दें कि भाजपा के कार्यकर्ता नारेबाजी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. वहीं, जिला पुलिस ने आरोपियों के संबंध में सूचना देने वाले को नकद इनाम देने की घोषणा की है.
मासूम से दुष्कर्म के मामले में भाजपा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन बता दें कि दुष्कर्म पीड़िता मासूम को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जिलेभर में आक्रोश पनप रहा है. सर्व धर्म समाज की ओर से इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया था. वहीं, शुक्रवार को उपाध्यक्ष सुनील कोठारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पढ़ें- बांसवाड़ाः अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर दुष्कर्म पीड़िता मासूम को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरी हजारों छात्राएं
उधर, प्रदेश उपाध्यक्ष कोठारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया. ज्ञापन में राज्यपाल से फुल टाइम गृहमंत्री लगाने की मांग की गई. सुनील कोठारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हमने राज्यपाल को ज्ञापन दिया है. वहीं, राज्य में लगातार बढ़ती अपराधिक वारदातों को देखते हुए फूल टाइम गृहमंत्री लगाए जाने की जरूरत है.
इस बीच सर्व धर्म समाज की ओर से इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत को ज्ञापन दिया गया. शेखावत ने उन्हें इस मामले में अब तक की जा रही कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि हमें परिजनों के सहयोग की जरूरत है. उन्होंने बताया कि आरोपियों तक पहुंचने के लिए एक डिप्टी और 3 थाना अधिकारियों के अलावा 25 जवानों की टीम लगाई गई है. वहीं, हमने आरोपियों संबंधी सुराग देने वालों को 5 हजार रुपए का नकद इनाम रखा है.