बांसवाड़ा.भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शुक्रवार रात करीब 11 बजे बांसवाड़ा के प्रताप सर्कल पहुंचे. यहां पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला से उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद हेमू कालानी तिराहा और मोहन कॉलोनी चौराहा पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका अभिनंदन किया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त आतिशबाजी कर पूनिया के आगमन पर खुशी का इजहार किया. वो करीब 11:30 बजे पार्टी कार्यालय पहुंचे तो वहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उन्हें देखकर हैरान रह गए. साथ ही कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त आतिशबाजी कर पूनिया के आगमन पर खुशी का इजहार किया. इसके बाद में सतीश पूनिया ने पार्टी कार्यकर्ता को संबोधित किया.
प्रारंभ में उन्होंने कार्यकर्ताओं से करीब 6 घंटे देरी से पहुंचने के लिए माफी मांगी. इसके बाद अपने संक्षिप्त संबोधन में पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि हमें गर्व है कि आज भाजपा 17 करोड़ सदस्यों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. राजस्थान में हमने 67 लाख सदस्य बनाकर रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले प्रदेश में पार्टी के 32 लाख सदस्य थे. पुनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत की कल्पना की है और विश्वास है कि राजस्थान में भी कार्यकर्ता इस सपने को साकार करेंगे.
वहीं, महाराणा प्रताप सर्कल पर पूर्व मंत्री धन सिंह रावत द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय रहा. 2018 में पार्टी के खिलाफ बांसवाड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ने के दौरान उन्हें निष्कासित कर दिया गया था. हालांकि चुनाव के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता कर पार्टी के लिए बिना किसी शर्त काम करने का ऐलान किया था. लेकिन पार्टी ने उनका निष्कासन वापस नहीं लिया गया था.