राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: बिजली बिल माफ करने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में भाजपा ने किया प्रदर्शन - भाजपा की मांग

बांसवाड़ा में मंगलवार को भाजपा नेताओं ने बिजली बिल माफ करने सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और कोरोना काल में आम आदमी को राहत देने की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में समाज का हर वर्ग परेशान है, वहीं राज्य सरकार बिजली के बिलों में भारी बढ़ोतरी कर रही है.

Protests in Banswara, बांसवाड़ा न्यूज़, BJP protests
बांसवाड़ा में भाजपा नेताओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 8, 2020, 5:22 PM IST

बांसवाड़ा. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते भाजपा बिजली बिल माफ करने सहित कई मांग कर रही है. इसके लिए भाजपा ने अभियान भी शुरू किया है. मंगलवार को बांसवाड़ा में भी भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन किया और कोरोना काल में आम आदमी को राहत देने की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. भाजपा नेताओं का कहना है कि महामारी के चलते आम आदमी की कमर टूट चुकी है, वहीं सरकार बिजली बिलों को माफ करने की बजाय बढ़ा रही है.

बांसवाड़ा में भाजपा नेताओं ने किया प्रदर्शन

पढ़ें:राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन का दो दिवसीय दौरा, नेताओं से लेंगे फीडबैक

भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव के नेतृत्व में करीब 12 पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे. लेकिन, कलेक्टर के मीटिंग में शामिल होने के चलते भाजपा नेता एसडीएम ऑफिस पहुंचे और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. इसके बाद एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत को प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए भाज्ञापा ने जनता की परेशानी को देखते हुए बिजली बिल माफ करने की मांग की है.

भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में समाज का हर वर्ग परेशान है, वहीं राज्य सरकार बिजली के बिलों में भारी बढ़ोतरी कर रही है. इससे किसान भी परेशान हैं. हमारी मांग है कि सरकार जनता की परेशानी को समझते हुए बिजली बिल माफ करें और किसानों को भी राहत प्रदान की जाए.

पढ़ें:बीजेपी के 'हल्ला बोल' अभियान के तहत उपखंड स्तर पर दिया ज्ञापन, जयपुर में जुटे ये नेता

इस दौरान पार्टी नेता महावीर वोरा, हकरू मईडा, गौरव सिंह राव और संजय पंड्या आदि भी मौजूद रहे. बता दें कि भाजपा पहले धरना प्रदर्शन भी करना चाहती थी. लेकिन, पार्टी के कई नेताओं के संक्रमित होने के बाद धरना प्रदर्शन नहीं किया गया. वहीं, उपखंड मुख्यालय पर भी पार्टी नेताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details