कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति सज्जनगढ़ में व्याप्त भ्रष्टाचार, विभिन्न योजनाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभार्थियों को 1 साल बाद भी राशि का भुगतान नहीं करने पर भाजपा मंडल पदाधिकारीयों ने धरना दिया. पंचायत समिति कार्यालय के सामने 5 घंटों के धरने के बाद सज्जनगढ़ तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम 11 मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.
भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरेन्द्र नायक, पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रताप पटेल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष लाल सिंह वडखिया, महिपाल सिंह राणावत, रमेश पटेल, बिल्लु लबाना, पुष्पेन्द्र आमलियार सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया.
पढ़ेंः करोड़ के लिए छोड़ दी थी करोड़ों की जमीन, फिर खड़ा हो गया जांच का जिन्न
ज्ञापन पत्र में बताया गया है, कि पंचायत समिति सज्जनगढ़ में 2 साल पहले गरीब लाभार्थियों के नाम केटल शेड और निजी कुपों की स्वीकृतियां जारी की गईं थीं. जिनका सज्जनगढ़ पंचायत समिति प्रशासन की तरफ से भौतिक सत्यापन और बिल भुगतान में शिथिलता बरती जा रही है. जिससे गरीब लाभार्थी कार्य पूर्ण करने के बाद भुगतान के लिये दर-दर भटक रहे हैं. परन्तु प्रशासन गरीब जनता की बातों पर ध्यान नहीं दे रही है. इसके साथ ही मस्टर रोल जारी करने के नाम पर भी पंचायत समिति कार्यालय में कार्यरत कार्मिक की तरफ से 300 से 500 रुपये लिये जा रहे हैं, जिसकी भी जांच की जाए. झूठ बोलकर जनजाति क्षेत्र से वोट बटोरने वाले कांग्रेस सरकार के मंत्री गांवों में आकर जनता को जबाव दें.