राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी के महा घेराव के दौरान युवा मोर्चा अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ी, एमजी में कराया भर्ती

बांसवाड़ा में बीजेपी की ओर से कलेक्ट्रेट का महा घेराव किया गया. इस दौरान एक बीजेपी कार्यकर्ता की तबीयत बिगड़ गई और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.

BJP Maha gherao in Banswara, BJYM district president health deteriorated
बीजेपी के महा घेराव के दौरान युवा मोर्चा अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ी, एमजी में कराया भर्ती

By

Published : Apr 28, 2023, 6:21 PM IST

Updated : Apr 28, 2023, 11:15 PM IST

बांसवाड़ा. भारतीय जनता पार्टी की ओर से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट का महा घेराव किया गया. इस दौरान एक कार्यकर्ता की तबीयत बिगड़ गई. उसे महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. वहीं प्रदर्शन के दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई.

भारतीय जनता पार्टी की ओर से शुक्रवार दोपहर पार्टी कार्यालय के बाहर एक जनसभा की. इसे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, जिला प्रभारी दिनेश भट्ट घाटोल विधायक हरेंद्र सिंह निनामा, जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह राव सहित तमाम लोगों ने संबोधित किया और सरकार को कटघरे में खड़ा किया. रैली के बाद पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी एक जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट गेट पहुंचे, जहां पर कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश की. इस दौरान बीजेपी की महिला मोर्चा की सदस्य भी पूरी तरह सक्रिय दिखाई दीं. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्रेट में जाने से रोकने के लिए सुबह से ही कड़े इंतजाम कर रखे थे. दो डीएसपी, 3 सीआई सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात थे.

पढ़ेंःबीजेपी की जनाक्रोश सभा और घेराव फ्लॉप शो, महंगाई राहत कैंप को लेकर लोगों में है उत्साहः राठौड़

युवा मोर्चा अध्यक्ष के लगी चोटः संघर्ष के दौरान भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीप सिंह वसुनिया की तबीयत बिगड़ गई. इस पर उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया. जहां पूर्व मंत्री व कई वरिष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारी उनकी कुलशक्षेम जानने पहुंचे. इस दौरान वसुनिया पसीने से लथपथ अस्पताल के बेड पर दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने बताया कि संघर्ष के दौरान ही उन्हें चोट लगी है.

धौलपुर में बाबा बालक नाथ ने सरकार पर बोला हमलाः धौलपुर में बीजेपी की जनाक्रोश महा घेराव रैली में अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस सरकार को भ्रष्ट बताते हुए राजस्थान प्रदेश में विधायकों पर गुंडागर्दी करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के साथ हर स्तर पर इस सरकार ने जनता का शोषण किया है. उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए कहा मुख्यमंत्री ने अपने समर्थित विधायकों को अवैध रूप से खदान आवंटित की है. उन्होंने कहा तुष्टीकरण के माध्यम से राजस्थान की जनता को लूटने का काम किया है.

Last Updated : Apr 28, 2023, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details