राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

समूचा ट्राईबल बेल्ट कांग्रेस मुक्त होगा, तो ही होगा यहां विकासः बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष

राजस्थान बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया का कहना है कि समूचे ट्राईबल बेल्ट से जब कांग्रेस को मुक्त किया जाएगा, तो ही यहां का विकास होगा.

BJP leaders on Congress free tribal belt, says after this the area got development
समूचा ट्राईबल बेल्ट कांग्रेस मुक्त होगा, तो ही होगा यहां विकासः बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष

By

Published : Jul 8, 2023, 7:37 PM IST

कांग्रेस मुक्त ट्राईबल बेल्ट को लेकर क्या बोले बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष

बांसवाड़ा. भारतीय जनता पार्टी की ओर से उदयपुर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस प्रेस वार्ता को प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया और प्रदेश मंत्री कृष्णा कटारा ने संबोधित किया. इसमें गरासिया ने कहा कि समूचा ट्राईबल बेल्ट कांग्रेस मुक्त होगा, तो ही यहां का विकास संभव है.

पार्टी ने हाल ही में चुन्नीलाल गरासिया को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है. वहीं कार्यकारिणी में दूसरे मेंबर के रूप में कृष्णा कटारा को प्रदेश मंत्री पद पर स्थान मिला है. ऐसे में दोनों ही पदाधिकारियों का शुक्रवार दोपहर में पार्टी कार्यालय में स्वागत और सम्मान किया गया. कार्यक्रम के संबंध में जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह राव ने बताया कि पार्टी में सम्मान करने की परंपरा वर्षो पुरानी है, जिसे निभाया जा रहा है. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृष्णा कटारा ने कहा कि चुनाव से पहले अब समय आ गया है कि हमें सरकार को उसकी विफलताएं बतानी हैं और जनता को यह बताना है कि यह सरकार बदलनी है.

पढ़ें:अलवर में जन आक्रोश रैली के दौरान बोले पूनिया - आने वाले समय में प्रदेश होगा कांग्रेस मुक्त

हिंदुओं के त्योहार आते ही सरकार लगा देती है धारा 144ःसम्मान समारोह के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए गरासिया ने कहा कि समूचा ट्राईबल बेल्ट कांग्रेस मुक्त होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा गहलोत सरकार क्षेत्र और प्रदेश का विकास करने में पूरी तरह विफल रही है. मंत्री विधायक आपस में लड़ते हैं और जब हिंदुओं के त्योहार आते हैं तो धारा 144 लगा दी जाती है. इससे सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि कांग्रेस हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं से खेलती आ रही है.

पढ़ें:पंचायती राज चुनाव में भाजपा ने लिया कांग्रेस मुक्त भीलवाड़ा का संकल्प

कैबिनेट मंत्री पर लगाए धनबल और बाहुबल से जीतने के आरोपः वहीं प्रेस वार्ता को दूसरी पदाधिकारी प्रदेश मंत्री कृष्णा कटारा ने संबोधित किया. उन्होंने कैबिनेट मंत्री पर आरोप लगाए कि वे धनबल और बाहुबल के आधार पर चुनाव जीतते आ रहे हैं. बागीदौरा क्षेत्र में जनता बेहद परेशान है. वहां का विकास नहीं हो रहा है. आप वहां जनता से जाकर पूछिए कि जनता का कितना बुरा हाल है. कार्यकर्ताओं की बात भी नहीं सुनी जा रही है. ऐसे हाल तब हैं, जब वहां से जीते विधायक सरकार में दूसरी बार कैबिनेट मंत्री बने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details