राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा : भाजपा 28 से करने जा रही है महाजनसम्पर्क अभियान की शुरूआत

भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. 28 से पार्टी महाजनसम्पर्क अभियान की शुरूआत करने जा रही है. बांसवाड़ा शहर कार्यकारिणी की ओर से इसे अंतिम रूप दिया गया.

बांसवाड़ा शहर भाजपा कार्यकारिणी

By

Published : Mar 24, 2019, 4:10 AM IST


बांसवाड़ा. लोकसभा चुनाव के लिए हालांकि भाजपा की ओर से राजस्थान में 9 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा शेष है और शीघ्र ही सूची जारी होने की संभावना जताई जा रही है. पार्टी जल्द ही लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रचार के लिए महाजनसम्पर्क अभियान की तैयारियों में जुटी हैं.

पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और सरकार की उपलब्धियों को जनता के दरबार में ले जाने की तैयारी कर रही है. पार्टी इसके लिए 28 और 29 मार्च को हर मतदाता से संपर्क कर उन्हें अपनी सरकार की उपलब्धियों से रूबरू करवाएगी. इस महा जनसंपर्क अभियान की तैयारियों को शनिवार शाम बांसवाड़ा शहर कार्यकारिणी की ओर से अंतिम रूप दिया गया.

कार्य योजना तैयार करते कार्यसमिति बैठक बीजेपी

पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा चुनाव संयोजक ओम पालीवाल के मुख्य अतिथियों में पार्टी कार्यालय में हुई इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रबंधन और संयोजन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. लोकसभा संयोजक पालीवाल ने चुनाव के दौरान किस प्रकार जनता के बीच जाना है इसे लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए. वहीं 28 और 29 मार्च को होने वाले महा जनसंपर्क अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

पार्टी के जिला उपाध्यक्ष योगेश त्रिवेदी ने कहा की केंद्र में मोदी सरकार की वापसी के लिए कार्यकर्ताओं को घर घर जाना होगा. वक्त का पूरा उपयोग करते हुए पार्टी के लिए काम करना होगा. विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति मंजू बाला पुरोहित ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details