राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एससी-एसटी और ओबीसी वोट बैंक पर बीजेपी की नजर...जावड़ेकर बोले, कोर्ट के फैसलों को ऑर्डिनेंस से किया बेअसर - vote

प्रकाश जावड़ेकर ने एससी-एसटी और ओबीसी के पक्ष में सरकार द्वारा किए गए फैसलों को गिनाया. जावड़ेकर ने कहा कि कोर्ट ने सामाजिक न्याय के खिलाफ तीन फैसले दिए थे. लेकिन हमारी सरकार ने ऑर्डिनेंस लाकर फैसले को बेअसर कर दिया.

प्रकाश जावड़ेकर

By

Published : Apr 21, 2019, 4:26 AM IST

बांसवाड़ा. आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की नजर एससी-एसटी और ओबीसी वोट बैंक पर है. सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए पार्टी इन वर्गों के जरिए फिर से सत्ता वापसी का सपना देख रही है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को त्रिपुरा सुंदरी में पत्रकार वार्ता के दौरान एससी-एसटी और ओबीसी के पक्ष में सरकार द्वारा किए गए फैसलों को गिनाया.

जावड़ेकर ने कहा कि कोर्ट ने सामाजिक न्याय के खिलाफ तीन फैसले दिए थे. लेकिन हमारी सरकार ने एट्रोसिटी एक्ट, 13 प्वाइंट रोस्टर पर ऑर्डिनेंस लाकर कोर्ट के फैसले को बेअसर कर दिया. आदिवासी वर्ग के खिलाफ जंगल और जमीन पर अतिक्रमण के मामले में भी हमने कोर्ट की शरण ली.

एससी-एसटी और ओबीसी वोट बैंक पर बीजेपी की नजर, जावड़ेकर बोले, कोर्ट के फैसलों को ऑर्डिनेंस से किया बेअसर

जावड़ेकर ने दावा किया है कि बीजेपी राजस्थान में सभी 25 सीटें जीत रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत की वादाखिलाफी हमारे पक्ष में रहने वाली है. किसानों की कर्ज माफी की घोषणा पूरी नहीं हुई है. बेरोजगारी भत्ता 4 महीने में एक भी आवेदक को नहीं मिल पाया है. प्रदेश के काश्तकारों को 6-6 हजार रुपए दिए जाने पर भी गहलोत ने अड़ंगा लगा रखा है. वहीं टीएसपी एरिया में 45% आरक्षण को भाजपा की देन बताते हुए कहा कि बीटीपी एक सामाजिक विघटन कारी पार्टी है जो ज्यादा नहीं चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details