राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यों का मिलेगा चुनाव में फायदा : कनकमल कटारा - प्रधानमंत्री मोदी

बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि मोदी सरकार ने आमजन से जुड़े मसलों पर काम किया है. जिसका फायदा बीजेपी को चुनाव में मिलेगा.

कनकमल कटारा

By

Published : Apr 22, 2019, 4:10 AM IST

बांसवाड़ा. लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही प्रदेश में चुनावी प्रचार में तेजी आ गई है. दोनों पार्टियों के प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में दिग्गज नेताओं की जनसभा कराने की कोशिश में हैं. बांसवाड़ा से पार्टी प्रत्याशी कनक मल कटारा भी प्रधानमंत्री मोदी की उदयपुर में जनसभा को लेकर उत्साहित है.

बांसवाड़ा में राहुल गांधी की जनसभा के जवाब में बीजेपी की कोई सभा नहीं होने के सवाल पर कटारा ने कहा कि राहुल के आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. क्योंकि यह चुनाव आम जनता की बात करने वाले मोदी के लिए हो रहे हैं. मोदी ने गरीब को छत दी तो महिलाओं को गैस के कनेक्शन. कुल मिलाकर मोदी सरकार ने आमजन से जुड़े मसलों पर काम किया है. जिसका पार्टी को निश्चित ही फायदा मिलेगा.

प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यों का मिलेगा चुनाव में फायदा : कनकमल कटारा

बीटीपी द्वारा वोट बैंक में सेंधमारी के सवाल पर कटारा ने कहा कि इस बार बीटीपी कोई नुकसान नहीं कर पाएगी. मोदी सरकार के विकास कार्यों के आधार पर जनता बीजेपी को जिताएगी. कटारा ने कहा कि लोकसभा के चुनावी मैदान में उनके मुकाबले में कोई भी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details