राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी जैनेंद्र त्रिवेदी ने दाखिल किया नामांकन पत्र, भाजपा को क्रॉस वोटिंग की उम्मीद - कांग्रेस के सभापति प्रत्याशी जैनेंद्र त्रिवेदी

बांसवाड़ा में कांग्रेस के सभापति प्रत्याशी जैनेंद्र त्रिवेदी और भाजपा के ओम पालीवाल ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. बता दें कि नामांकन पत्र दाखिल करने का गुरुवार को अंतीम दिन है.

बांसवाड़ा नगर निगम चुनाव की खबर, Banswara Municipal Corporation election news

By

Published : Nov 21, 2019, 5:28 PM IST

बांसवाड़ा.नगर परिषद चुनाव के दौरान कांग्रेस की तरफ से जैनेंद्र त्रिवेदी ने गुरुवार को अंतिम दिन सभापति पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, भाजपा की तरफ से सभापति पद के लिए ओम पालीवाल ने पर्चा दाखिल किया. वैसे चुनाव परिणामों को देखते हुए कांग्रेस उम्मीदवार जैनेंद्र त्रिवेदी का सभापति चुना जाना तय माना जा रहा है. वहीं, भाजपा ने मतदान के दौरान क्रॉस वोटिंग से फायदे की उम्मीद जताई है.

कांग्रेस प्रत्याशी जैनेंद्र त्रिवेदी और भाजपा प्रत्याशी पालीवाल ने दाखिल किया नामांकन पत्र

सभापति पद के लिए नामांकन पत्र दाखिले के अंतिम दिन जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय में एकत्र हुए. यहां से वाहन रैली में जैनेंद्र त्रिवेदी को नगर परिषद कार्यालय ले जाया गया. त्रिवेदी के अलावा मुकेश जोशी और सज्जन सिंह को रिटर्निंग ऑफिसर पर्वत सिंह चुंडावत ने पार्षद पद की शपथ दिलाई. इसके बाद त्रिवेदी ने पार्टी जिलाध्यक्ष चांदमल जैन और नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ रिटर्निंग ऑफिसर को अपना नामांकन पत्र सौंपा.

पढ़ेंः प्रतापगढ़ में बांसवाड़ा की महिला से दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार किया

वहीं, बामनिया पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालय के बाहर खड़े रहे. त्रिवेदी ने परिषद अधिकारियों और कर्मचारियों की शुभकामनाएं स्वीकार की. इसके बाद भाजपा प्रत्याशी ओम पालीवाल ने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष सभापति पद के लिए अपने पार्षदों के साथ नामांकन पत्र पेश किया.

पढ़ेंः यहां करारी हार के बाद भी बीजेपी ठोक रही 'सभापति' का दावा, ये होगें उम्मीदवार

नामांकन पत्र दाखिले के बाद त्रिवेदी ने कहा कि सभापति पद का फैसला चुनाव के दौरान शहर की जनता ने ही कर दिया है. हमारे साथ पार्टी के 36 पार्षदों के अलावा एक निर्दलीय का भी समर्थन है. वहीं, भाजपा उम्मीदवार पालीवाल ने कहा कि भले ही हम बहुमत में नहीं हो लेकिन लोकतंत्र में हमें पर्चा दाखिल करने का अधिकार है. आज हम 21 है लेकिन मतदान के बाद हमारी संख्या बढ़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details